
लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह ने सोमवार को दोपहर मदन महल क्षेत्र स्थित एलआईसी
ऑफिस के सामने आहार चिकित्सां शिविर पहुचंकर आहार से उपचार की प्राकृतिक विधियों की जानकारी
ली। इस अवसर पर उन्होंकने प्राकृतिक जीवन, भोजन एवं दिनचर्या को स्वािस्य्का की कुंजी बताया।
शिविर के आयोजक श्री रवि शर्मा एवं राहुल खत्री भी मौजूद थे। उन्होंएने तीन दिवसीय इस शिविर के
बारे में लोक निर्माण मंत्री श्री सिंह को विस्ता र से जानकारी दी।
आहार एवं योग आधारित उपचार विधियों को बताया जीवन उपयोगी
प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री ने आज स्थानीय क्षेत्र में आयोजित प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग शिविर का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने आहार आधारित उपचार पद्धतियों, योग और प्राकृतिक चिकित्सा के विभिन्न पहलुओं की जानकारी ली।
मंत्री ने कहा कि प्राकृतिक चिकित्सा जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों के लिए एक कारगर समाधान है और इसे आम जनजीवन का हिस्सा बनाया जाना चाहिए।
शिविर में उपलब्ध प्रमुख विधियाँ:
• फल एवं कच्चे आहार पर आधारित उपचार
• नीम, तुलसी, एलोवेरा जैसी औषधीय पौधियों की जानकारी
• योग, प्राणायाम एवं ध्यान सत्र
• मिट्टी एवं जल चिकित्सा का प्रत्यक्ष प्रदर्शन
मंत्री का वक्तव्य:
“इस तरह के शिविर न केवल लोगों को स्वस्थ जीवन जीने की प्रेरणा देते हैं, बल्कि हमारी पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों के महत्व को भी उजागर करते हैं।”
उद्देश्य:
इस शिविर का उद्देश्य नागरिकों को प्राकृतिक, दुष्प्रभाव रहित उपचार विधियों के प्रति जागरूक करना और उन्हें आधुनिक जीवनशैली के दुष्प्रभावों से बचाना था।
Average Rating