0 1 min 1 week
0 0
Read Time:7 Minute, 30 Second

थाना गोहलपुर अंतर्गत हुई जघन्य अंधी हत्या ,
जमीन में गाड़ी खड़ी करने के विवाद एवं पत्नि की हत्या करने के संदेह पर पुरानी रंजिश के चलते अपने बेटे एवं दामाद के साथ मिलकर की थी हत्या एवं साक्ष्य छिपाने की नीयत से अंग-भंग कर फेंका था ।
गिरफ्तार आरोपी –
(1) राकेश पिता स्व देशपाल कटारिया उम्र 50 वर्ष हाल पता नंदनबिहार कालोनी त्रिमुतीनगर गोहलपुर
(2) सोहेल पिता राकेश कटारिया उम्र 23 वर्ष हाल पता नंदनबिहार कालोनी त्रिमुतीनगर थाना गोहलपुर (पुत्र)
(3) राजवीर सिंह पिता हरदश सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी हाल पता दूसरा पुल अन्ना बस्ती थाना केन्ट (दामाद)

घटना विवरण-
थाना गोहलपुर में दिनांक 13-5-25 की रात्रि नंदन विहार त्रिमूर्ति नगर नंदर संस्कार स्कूल के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव पडे होने की सूचना पर थाना प्रभारी गोहलपुर श्रीमति प्रतीक्षा मार्को हमराह स्टाफ पहुंची जहॉ विजय कुमार अग्रवाल उम्र 55 वर्ष निवासी भानतलैया हनुमानताल ने बताया कि त्रिमूर्ति नगर मे रहने वाले उसके किरायेदार शैलेन्द्र कुमार साहू ने सूचना दी कि मेरे मकान के पीछे किसी अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है बदबू आ रही है।
नगर निगम के कर्मचारी को बुलाकर मृतक की बाडी नाले से बाहर निकलवाया गया, मृतक का सिर नही मिला है दोनो पैर कटे हुये अलग अलग थे हाथ भी अलग पड़ा था मृतक के पेट भी सामने से कटा हुआ था मृतक का सिर दोनो हाथ पैर तथा पेट किसी धारदार हथियार से कटा हुआ दिख रहा है। मृतक हाथ की कलाई में प्लास्टिक का रबड़ का महाकाल और त्रिशूल बना हुआ बेंड पहने है मृतक के शरीर पर कोई कपड़े नही हैं हाथ में गुदना से मंजू-परम लिखा है।
घटित हुई घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, वरिष्ठ अधिकारियों एवं एफ.एस.एल. टीम की उपस्थति में पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा मृतक की शिनाख्तगी तथा अज्ञात आरोपी की पतासाजी करते हुये शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री आनंद कलादगी (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गोहलपुर श्रीमति प्रतीक्षा मार्को के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।
प्राप्त पीएम रिपोर्ट में मृतक के बाये पैर में फ्रेक्चर होने से लोहे की राड डली होना लेख किया गया। कन्ट्रोल रूम के माध्यम से जबलपुर के सभी थानो को सूचित किया ।
पतासाजी के दौरान ज्ञात हुआ कि गोराबाजार कजरवारा निवासी परम सिंह गौड कई दिनों से लापता है। तलाश करते हुये परम सिंह गौड की बहन श्रीमति यशोदा बाई एवं बहनोई रतन सिंह से मृतक की शिनाख्त करवाई गयी, श्रीमति यशोदा बाई ने मृतक की पहचान अपने भाई परम सिंह गौंड़ पिता स्व.श्याम लाल ठाकुर उम्र 40 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती पटैल मोहल्ला कजरवारा थाना गोराबजार के रूप में की।
मर्ग कायम कर अज्ञात के द्वारा परम सिंह गौंड़ की हत्या करके हत्या के साक्ष्य को छिपाने के उद्देश्य से शरीर को धारदार हथियार से अंग भंग कर फैंकना पाया जाने पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 103(1), 238 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान ज्ञात हुआ कि मृतक परम का राकेश कटारिया से कजरवारा स्थित जमीन में गाड़ी खडे करने का विवाद था।
राकेश कटारिया उम्र 50 वर्ष हाल पता नंदनबिहार कालोनी त्रिमुतीनगर गोहलपुर को अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ की गयी जिस पर पाया गया कि कजरवारा स्थित जमीन में गाड़ी खडे करने पर राकेश का परम सिंह से विवाद होता था। राकेश की पत्नि की 3 माह पूर्व छत से गिरने से मृत्यु हो गयी थी, राकेश कटारिया को संदेह था कि परम गौड ने उसकी पत्नि की हत्या की है तभी से राकेश कटारिया ने परम सिंह की हत्या करने की योजना बनाई थी।
राकेश कटारिया ने अपने बेटे सोहेल एवं दामाद राजवीर के साथ मिलकर नंदन विहार स्थित अपने घर मे परम सिंह के साथ बेट से मारपीट कर साक्ष्य छिपाने की नीयत से बाथरूम मे ले जाकर परम सिंह के शरीर के अंगो को कसईया से काट कर अपने घर के पीछे बने दलदली प्लाट पर फेंक दिया था। सोहेल एवं राजवीर सिंह को अभिरक्षा मे लिया गया।
आरोपियों की निशादेही पर मृतक के शरीर के अन्य हिस्से सिर, हाथ दस्तायाब कर घटना में प्रयुक्त बेट एवं कसईया की बरामदगी के प्रयास जारी है। तीनों को प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय भूमिका –
अंधी हत्या का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार करने मे थाना प्रभारी गोहलपुर श्रीमति प्रतिक्षा मार्काे, उप निरीक्षक किशोर बागरी, सहायक उप निरीक्षक राधेश्याम राय, इसरार खान, रोहणी शुक्ला, प्रधान आरक्षक देवेन्द्र, धर्माजी राजा भैया, सुरेश, आरक्षक आलोक, गोपाल, अनुराग, समरेन्द्र, अमित, अतुल, दिनेश, मुनीत, संजय, रावेन्द्र, सचिन्द्र, अंकुर कौशल की सराहनीय भूमिका रही है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
इस खबर को साझा करें

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *