डिजिटल भारत I प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (गुरुवार को) पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. पीएम मोदी के इस दौरे से दो खास बातें जुड़ी हैं एक तो ये कि जल्द ही यूपी में विधान सभा चुनाव होने जा रहे हैं. दूसरा ये कि तीन कृषि कानूनों की वापसी के ऐलान के बाद पीएम मोदी का ये पहला यूपी दौरा होगा. प्रधानमंत्री के दौरे से पहले राजनीतिक गठबंधन का खेल भी शुरू हो गया है. प्रधानमंत्री मोदी आज पश्चिमी यूपी में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास करेंगे. पीएम मोदी आज बड़ी जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
गौतम बुद्ध नगर के जेवर में (गुरुवार को) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचेंगे. पीएम मोदी जेवर एयरपोर्ट का शिलान्यास और भूमि पूजन करेंगे, जिसके बाद यहां का काम और भी तेज गति से शुरू हो जाएगा. प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए 12 फीट ऊंचा स्टेज बनाया गया है. स्टेज को 20 टन फूलों से सजाया गया है. पीएम की जनसभा में लाखों लोगों की भीड़ जुटने की उम्मीद है.
जान लें कि (गुरुवार को) सुबह 11 बजकर 20 मिनट पर पीएम मोदी दिल्ली से जेवर के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे. 11 बजकर 50 मिनट पर पीएम मोदी जेवर हैलीपैड पहुंचेंगे. दोपहर 12 बजे पीएम मोदी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे. 12 बजे से 1 बजे के बीच पीएम मोदी नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास करेंगे और जनसभा का संबोधित करेंगे. पीएम मोदी दोपहर 1 बजकर 10 मिनट पर वापसी के लिए जेवर हेलीपैड पहुंचेंगे. 1 बजकर 15 पर पीएम मोदी जेवर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
पीएम मोदी के इस दौरे से पहले बीजेपी ने इलाके के सियासी समीकरण को साधने के पूरे इंतजाम कर लिए हैं. तीनों कृषि कानून वापस होंगे और पीएम मोदी अन्नदाताओं से माफी भी मांग चुके हैं. 3 कृषि कानूनों के रद्द करने ऐलान के बाद पीएम मोदी आज पहली बार पश्चिमी यूपी के दौरे पर रहेंगे. किसानों की नाराजगी दूर करने की पूरी कोशिश है.