0 0
Read Time:1 Minute, 52 Second

लखनऊ विजय रथ पर सवार बीजेपी अपने विस्तार का कोई भी मौका छोड़ नहीं रही है। अब उसकी नजर विपक्ष के वोटों की बची पूंजी साधने पर है, जिससे 2024 में भी अजेय रहा जा सके। लोकसभा में बहुमत के लिए बीजेपी इस बार मिशन अल्पसंख्यक शुरू करने जा रही है। इसकी शुरुआत पसमांदा मुस्लिमों को साधने से हो रही है। बीजेपी 27 जुलाई को पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर दिल्ली से पसमांदा स्नेह यात्रा निकालने जा रही है। यात्रा को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा हरी झंडी दिखाएंगे। यह यात्रा एक अगस्त को गाजियाबाद से यूपी में दाखिल होगी।

यह यात्रा एक अगस्त को दिल्ली के तुर्कमान गेट से गाजियाबाद में दाखिल होगी और दो अगस्त को बुलंदशहर, मेरठ, मुजफ्फरनगर में होगी। इसके बाद सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर होते हुए छह अगस्त को लखनऊ पहुंचेगी। लखनऊ से यात्रा सात अगस्त को बाराबंकी होते हुए पूर्वांचल की ओर बढ़ेगी। बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, फैजाबाद, सुलतानपुर, अमेठी, प्रयागराज, जौनपुर, देवरिया, आजमगढ़ से होते हुए गोरखपुर और फिर 19 अगस्त को कुशीनगर जाएगी। कुशीनगर से यात्रा बिहार की ओर चली जाएगी। इस दौरान अलग-अलग जिलों में सम्मेलन भी होंगे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
इस खबर को साझा करें