0 0
Read Time:2 Minute, 30 Second

प्रार्थी शिवम मरावी निवासी दादा धनीराम वार्ड महाराजपुर का रिपोर्ट दर्ज कराया कि पी. एच ई. ऑफिस की गोदाम की रखवाली करता हूँ। रात 08/00 बजे अपनी डियूटी पर पी. एच. ई ऑफिस की स्टोर में रखवाली करने गया था। करीबन रात्रि 11/00 बजे गोदाम की बाउड़ी के किनारे लोहे बजने की आवाज आई तो आवाज तरफ जाकर देखा तो एक व्यक्ति गोदाम मे रखे सामान हेडपंप को बाउड्रीवाल की जाली के ऊपर से दूसरी उठाकर फेक रहा था। मैं चिल्लाया तो वह व्यक्ति बाउड्रीवाल मे लगी जाली को कूदकर भाग गया। गोदाम मे सामान को चैक किया तो गोदाम मे रखे 10 लोहे पेडिस्टर एंव 05 नग हेड नही थे । कोई अज्ञात चोर पी. एच. ई. के गोदाम से 10 नग पेडिस्टर एंव 05 नग हेड जुमला कीमती करीबन 60000/ रूपये का चोरी कर ले गया है। कि रिपोर्ट पर थाना महाराजपुर में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। प्राप्त सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा चोर एवं मसरूका की तलाश हेतु टीम गठीत की गई। दौरान विवेचना मुखबिर की सूचना पर आरोपी रंजीत उर्फ बबलू कुशराम पिता चंदर सिंह कुशराम उम्र 30 वर्ष निवासी बर्राटोला डूंडा थाना नैनपुर से पूछताछ पर आरोपी द्वारा चोरी करना स्वीकार किया गया। आरोपी के कब्जे से चोरी गया मसरूका बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर ज्यूडिशीयल रिमांड पर भेजा गया।

इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका -चोरी का घुलासा थाना प्रभारी महाराजपुर निरीक्षक सुभाष चंद बघेल के नेतृत्व में सउनि राकेश पाल, चित्रराज बागड़े, प्रा. आर. 293 वीरेंद्र उइके, आर. 86 रमेश सिंगरौरे, आर. 45 प्रियांश पाठक, आर. 75 शिवा नाविक चालक आर. प्रशांत चौबे की भूमिका रही।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
इस खबर को साझा करें