0 0
Read Time:2 Minute, 51 Second

सदर स्थित ज्वेलर्स को मोबाइल पर मिली थी धमकी

जबलपुर के आभूषण कारोबारी को धमकी देकर मोबाइल पर 20 लाख रुपए मांगने का मामला  सामने आया है। केंट पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अवैध वसूली का प्रकरण दर्ज कर लिया है,,आरोपियों ने जिस मोबाइल से धमकी देने में इस्तेमाल किया , उसका एड्रस भी फर्जी निकला है,केंट टीआई विजय तिवारी ने बताया कि सदर में जैनेंद्र ज्वैलर्स नाम से अनिल कोचर की सोने – चांदी के आभूषण की दुकान है । उनकी दुकान के सामने तेज आवाज में विस्फोट हुआ । प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ये धमाका बमबाजी कर की गई थी । धमाके की खबर पाकर केंट पुलिस भी मौके पर पहुंची थी । उसी दोरान अनिल कोचर के मोबाइल पर कॉल आया । कॉल करने वाले बदमाशों ने धमकी देते हुए दावा कि उन्होंने ही उसके दुकान के सामने धमाका किया है । जान की सलामत चाहते हों तो 20 लाख रुपए तैयार रखो । तीन बार में रकम 20 लाख से 5 लाख हो गई अनिल कोचर के बेटे अमित कोचर के मुताबिक बदमाशों ने इसके बाद कुल दो बार और कॉल किए । दूसरी बार में रकम लाख करने और तीसरी बार में वे 5 लाख रुपए मांगने लगे । दुकान के मन कोचार के E नये जमाने के साथ आरोपी पैसे की तत्काल व्यवस्था करने की धमकी दे रहे थे। व्यापारी ने दुकानदारी न होने का हवाला दिया ।तो आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी । अमित कोचर ने केंट थाने में एफआईआर दर्ज कराई । रंगदारी मांगे जाने पर पुलिस भी सकते में है। खुलेआम सराफा कारोबारी को कॉल कर 20 लाख रुपए मांगे जाने की सूचना मिलते ही केंट पुलिस भी सकते में आ गई । तुरंत क्राइम ब्रांच और सायबर सेल को सक्रिय किया गया । आरोपी के मोबाइल नंबर के आधार पर उसके पते पर पहुंची तो वह फर्जी निकला । पुलिस सीसीटीवी फुटेज और सायबर सेल की मदद से आरोपियों तक पहुंचने की जुगत में लगी है । टीआई विजय तिवारी के मुताबिक प्रकरण गंभीर है । मामले में जांच जारी है ।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
इस खबर को साझा करें