0 0
Read Time:3 Minute, 33 Second

डिजिटल भारत l जिंद ढाबा के पास फर्जी आरटीओ अधिकारी बनकर करते थे अवैध वसूली

नरसिंहपुर आशीष साहू समीपवर्ती मुंगवानी थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 44 पर कुछ लोगों द्वारा आने-जाने वाले ट्रकों को रोककर उनके ड्रायवरों को डरा धमकाकर अवैध वसूली की जा रही है। सूचना प्राप्त होते ही तस्दीक हेतु पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन द्वारा नरसिंहपुर पुलिस की विशेष टीम का गठन कर अवैध गतिविधियों में लिप्त आरोपियों की गहनता से तस्दीक कर कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए गए थे।

फर्जी आरटीओ बनकर कर रहे थे अवैध वसूली, 02 आरोपी गिरफ्तार

फर्जी आरटीओ बनकर अवैध वसूली करने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के निर्देश पर नरसिंहपुर पुलिस एवं आरटीओ विभाग नरसिंहपुर की टीम द्वारा आरोपियों की धरपकड हेतु राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर घेराबंदी की गयी जिसके परिणाम स्वरूप थाना मुंगवानी अंतर्गत ग्राम डुडवारा, जिंद ढाबा के पास एक सफेद रंग की वोलेरो वाहन जिसका नम्बर MP04 TA 4608 खडी थी जिसमें एक व्यक्ति बैठा रसीद काट रहा था तथा तीन अन्य व्यक्ति ट्रकों को रोककर रेडियम लगाने के बहाने से वाहनों के ड्रायवरों को डरा धमकाकर अवैध वसूली कर रहे है।

मौके पर पुलिस विभाग एवं आरटीओ विभाग की संयुक्त टीम द्वारा आरोपियों से पूछताछ की गयी तो वोलेरो में बैठे व्यक्ति द्वारा अपना नाम विनोद पिता हल्केराम राठोर निवासी तानसेन नगर, ग्वालियर का होना बताया जिससे रसीद काटने के संबंध में पूछताछ की गयी तो वह व्यक्ति घबरा गया और सही जानकारी नही दे सका एवं उसके पास रसीद बुक देखने पर उसमे Ministry of Road Transport & Highways (MVI Section) लिखा था एवं उसमें National Highway CET EYE की शील लगी हुयी पाई गई। आरोपी विनोद राठोर से रसीद काटने के संबंध में अनुमति मांगी गई तो उसके द्वारा कोई अनुमति होना नही बताया गया है। आरोपी विनोद राठोर एवं उसके साथी मोहित झा को मौके से गिरफ्तार कर उनके कब्जे 04 फर्जी रसीद कट्टे, कुछ कटी हुई रसीदे, सफेद रंग का रेडियम का बंडल, कैची, एक रबर सील, स्टाम्प पैड एवं नगदी 5240/-रूपये सहित एक वोलेरों वाहन जप्त किया गया। पूछताछ के दौरान मौके का फयदा उठाकर गिरफ्तार आरोपियों के दो साथी दीपक दंडोतिया एवं मनोज साहू फरार हो गये जिन्हे जल्द ही गिरफ्त में लिया जावेगा। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया ।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
इस खबर को साझा करें