पटना । चुनावी एक्सपर्ट प्रशांत किशोर के हालिया बयान से उठे हैं। दरअसल, प्रशांत किशोर ने समस्तीपुर में एक बयान दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि जो लोग जातिगत जनगणना करा रहे उन्हें समाज की बेहतरी से कुछ लेना देना नहीं है। जातीय जनगणना तो उनका अंतिम दांव जिससे उनकी चुनावी नैया पार लग जाए।
बिहार में जातीय जनगणना पर लगी रोक को हाल ही पटना हाईकोर्ट ने हटा दिया। जिससे नीतीश कुमार सरकार जोश में है। भले ही मामला सुप्रीम कोर्ट में जरूर पहुंच गया है, लेकिन सरकार की प्लानिंग इसे जल्द से जल्द पूरा कराने की है। इस पूरी कवायद के बीच चुनावी एक्सपर्ट प्रशांत किशोर ने बिहार सरकार पर करारा अटैक किया। उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार बीते 18 साल से बिहार के मुख्यमंत्री हैं। इस दौरान उन्हें जातीय जनगणना कराने की याद नहीं आई। अब अचानक वो क्यों जातिगत जनगणना को लेकर इतने एक्टिव दिख रहे।