0 0
Read Time:1 Minute, 57 Second

जयपुर चुनावी साल में हर राजनीतिक दल अपनी पहुंच गांव-ढाणी तक बनाने के लिए रैलियों और यात्राओं का सहारा लेते हैं। हर क्षेत्रों में रैलियों और यात्राओं का आयोजन करके अधिक से अधिक स्थानीय लोगों को पार्टी से जोड़ने की कोशिश करते हैं। मकसद होता है, चुनाव के दौरान वे अच्छा प्रदर्शन कर सके। राजस्थान में इसी साल चुनाव है। लिहाजा पिछले कुछ महीनों से बीजेपी, कांग्रेस, आरएलपी और आम आदमी पार्टी की ओर से लगातार चुनावी सभाओं का आयोजन किया जा रहा है।

बहुजन समाज पार्टी प्रदेश की सभी 200 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटी है। बसपा ने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान करना भी शुरू कर दिया है। पांच प्रत्याशियों के नाम घोषित किए जा चुके हैं और जल्द ही अन्य सीटों पर भी प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया जाएगा। पार्टी की ओर से अब प्रदेशभर में बहुजन अधिकार रथयात्रा निकाली जाएगी।प्रदेश सरकार के खिलाफ हाल ही में बीजेपी ने जन आक्रोश यात्रा निकाली थी। प्रदेश की कानून व्यवस्था, पेपर लीक और भ्रष्टाचार सहित कई मुद्दों पर सरकार को घेरा गया था। राजधानी जयपुर में दो तीन बाद बड़े विरोध प्रदर्शन भी किए गए। अब पार्टी की ओर से पूरे प्रदेश में परिवर्तन यात्रा निकाले जाने का प्लान बना है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
इस खबर को साझा करें