0 0
Read Time:2 Minute, 45 Second

नई दिल्ली सैफ चैंपियनशिप 2023 में सुनील छेत्री की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने अपने अभियान का आगाज पाकिस्तान के खिलाफ खेलकर किया। पहले ही मैच में टीम इंडिया ने अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को जमकर धोया। भारत ने पाकिस्तान को 4-0 की करारी शिकस्त दी। इस वक्त पूरे देश में जमकर भारतीय फुटबॉल टीम की सरहाना हो रही है।क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ जब भी खेलने की बात आती है तो टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला जमकर बोलता है। वहीं अब जब फुटबॉल में पाकिस्तान से मैच हुआ तो भारत के सबसे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी सुनील छेत्री ने कमाल कर दिया। तो एक बात तो तय है कि क्रिकेट में पाकिस्तान टीम कोहली और फुटबॉल में छेत्री से खौफ खाती होगी। दोनों का रिकॉर्ड पाकिस्तान के खिलाफ कमाल का है।

सुनील छेत्री ने भारतीय टीम के लिए अपना डेब्यू 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ किया था। छेत्री ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में ही गोल दागा था और गजब किया था। इसके बाद छेत्री ने बीते 21 जून को पाकिस्तान के साथ खेले गए सैफ कप के मैच में हैट्रिक जड़ दी। उनकी हैट्रिक की बदौलत भारत, पाकिस्तान को 4-0 से हराने में सफल रही। अब तक छेत्री ने पाक के खिलाफ कुल 4 गोल दागे हैं।भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने अब तक पाकिस्तान के खिलाफ वनडे और टी20 में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने कुल 23 पारियों 60.23 की औसत से 1024 रन बनाए हैं। उनका दोनों फॉर्मेट मिलाकर पाकिस्तान के खिलाफ स्ट्राइक रेट 107.67 का रहा है। उनका वनडे में पाक के खिलाफ सर्वादिक स्कोर 183 रहा है। जबकि टी20 में 82।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
इस खबर को साझा करें