कार्यक्रम के मुख्यातिथि प्रमोद पटेल एवं लवली चौकसे ने किया कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन
पूरे भारतवर्ष में स्वतंत्रता दिवस की धूम मची हुई है। पूरे देश में जगह जगह झंडा वंदन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं ।इसी क्रम में जबलपुर संस्कारधानी के लोगों ने आजादी की 76 वी वर्षगांठ धूमधाम से मनाई, हर उम्र के लोगों में देशभक्ति का जज्बा देखते ही बनता है लोगों ने आजादी के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भारत माता की वीर सपूतों को याद करते हुए अपने आप को गौरवान्वित महसूस किया ।
आज हम आजादी का 77 व स्वतंत्रता दिवस अमृत महोत्सव के रूप में मना रहे हैं एवं हर घर तिरंगा अभियान को साकार कर रहे हैं । इसी क्रम में श्री शिवम शोरूम के संचालकों द्वारा स्वतंत्र दिवस के अवसर पर मनोरम झांकी तैयार कर एवं श्री शिवम शोरूम के सदस्यों द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डिजिटल भारत अखबार के संचालक, प्रमोद पटेल लिम्का बुक रिकॉर्ड होल्डर डिजिटल भारत न्यूज़, टेम्पटेशन इवेंट संचालक, समाज सेवी श्री प्रमोद पटेल एवं उनकी धर्मपत्नी लवली चौकसे पटेल, व्यवस्थापिका टेम्पटेशन इवेंट पलक तिवारी, डिजिटल डिज़ाइन फाउंडर सीनियर एडिटर डिजिटल भारत न्यूज़ आशुतोष शुक्ला उपस्थित हुए ।
कार्यक्रम के मुख्यातिथि प्रमोद पटेल एवं लवली चौकसे ने किया कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन
लवली चौकसे पटेल जो की एक शिक्षिका भी है । उन्होंने इस कार्यक्रम की जमकर प्रशंसा की बताया, कि श्री शिवम् शो रूम में कार्यरत सदस्यों द्वारा जो प्रस्तुतियां दी गई लग रहा था । किसी सांस्कृतिक या कॉलेज का कार्यक्रम का आयोजन हो जैसे नृत्य , संगीत, झकिया विभिन्य प्रकार की प्रस्तुतियां शोरूम के स्टाफ़ के द्वारा तैयारियां की गई ।
वही श्री शिवम् के व्यवस्थापक राहुल मिश्रा ने बताया की यह मात्र शोरूम नहीं है। हमारा परिवार हमारा मंदिर है जिस की शुरुआत हम श्री कृष्ण के नाम से कर हम सब सेवा भावना से अपना कार्य करते है। यहाँ हम सभी तीज त्योहार बड़े उत्साह से मानते आगे भी मानते रहेंगे। हम सब को हमारे संचालक एक परिवार की तरह ध्यान रखते है । एवं एक परिवार की तरह ही हम सेवा कार्य करते है।