0 0
Read Time:2 Minute, 24 Second

मुंबई । श्रीराम राघवन ने सोमवार को कटरीना कैफ और विजय सेतुपति स्‍टारर ‘मेरी क्रिसमस’ के पोस्‍टर रिलीज किए। बताया कि यह फिल्‍म 15 दिसंबर को रिलीज होगी। दिलचस्‍प है कि इस पोस्‍टर के रिलीज होते ही करण जौहर बिदक गए। दरअसल, इसी तारीख को उनकी सिद्धार्थ मल्‍होत्रा स्‍टारर ‘योद्धा’ भी रिलीज होनी है। करण जौहर ने बिना नाम लिए कहा कि एक ही दिन फ‍िल्‍म रिलीज करने से पहले ‘मेरी क्रिसमस’ के मेकर्स को उन्‍हें एक कर्टसी फोन कॉल करना चाहिए था। लेकिन अब यह बात नेशनल फिल्‍म अवॉर्ड विनर ओनिर को पसंद नहीं आई है। उन्‍होंने करण जौहर के ख‍िलाफ मोर्चा खोल दिया और बॉलीवुड के ‘पाखंड’ का भी पर्दाफाश किया है।

उन्‍होंने सिनेमा की दुनिया के पाखंड की बात करते हुए कहा कि ये बड़े बजट की फिल्‍मों को रिलीज करने वाले कभी छोटे बजट की फिल्‍मों के साथ बॉक्‍स ऑफिस क्‍लैश पर ऐसा क्‍यों नहीं सोचते हैं। ओनिर ने कहा है कि बड़ी जेब वाले फिल्म निर्माता एक-दूसरे की देखभाल करने वाली बिरादरी के बारे में बात करते हैं, लेकिन वे खुद कभी इतने परेशान क्‍यों नहीं होते हैं, जब वो खुद बॉक्‍स ऑफिस पर छोटी फिल्‍मों को तबाह करते हैं।ओनिर ने लिखा, ‘बड़े बॉलीवुड रिलीज वाले तब परेशान हो जाते हैं, जब उसी दिन एक और बड़े बजट की रिलीज होती है। वे इस बारे में बात करते हैं कि इंडस्ट्री में हम सभी को एक-दूसरे का ख्याल कैसे रखना चाहिए। लेकिन जब वे छोटे बजट की फिल्‍मों के साथ यही करते हैं तो एक पल के लिए भी नहीं सोचते और उन फिल्‍मों के लिए छोटी संख्या में भी अच्छे शोज की जगह नहीं छोड़ते हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
इस खबर को साझा करें