0 0
Read Time:4 Minute, 25 Second


डिजिटल भारत । पुलिस की सूझबूझ ओर सक्रियता से पीड़ित युवक को सकुशल पंहुचाया उसके घर

पनागर

मुद्दई लाख बुरा चाहे पर क्या होता है
वही होता है जो मंजूरे खुदा होता है
ऐसा ही एक मामला होली के दूसरे दिन 9 मार्च को रात्रि 10 बजे के आसपास पनागर पठानी मोहल्ला स्थित बालाजी सिटी में रहने वाले रोहित राज चौहान के साथ घटा, लेकिन जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा की सूझबूझ और पनागर पुलिस की सक्रियता से एक युवक को आरोपियों के चंगुल से सकुशल बचाया लिया गया तो वहीं घटना में शामिल 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया, उक्त साजिश इतनी सुनियोजित तरीके से रची गई थी पूरी घटना में पनागर से युवक को अपहृत कर रीवा ले गए पर रास्ते मे किसी भी टोल नाके में आरोपियों की कार नजर नही आई, टोल नाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में घटना में उपयोग किया वाहन न आये इसके लिए आरोपियों ने शातिर प्लान बनाया था, पर हर घटना की तरह इस बुराई का भी वही अंजाम हुआ। पुलिस की सक्रियता से युवक सकुशल बचा लिया गया।
पनागर पठानी मोहल्ला में रहने राहुल राज चौहान उम्र लगभग 35 वर्ष का सुलभ सिंह ठाकुर से पैसों को लेकर हुआ विवाद इतना बढ़ा कि होली के दूसरे दिन मारुति सुजुकी (पांडा) चार पहिया वाहन में आये 2 अन्य बदमाशो ने रोहित को बेसबॉल के डंडे से हमला कर उसका अपहरण कर लिया और बदले में उसकी पत्नी से 35 लाख रुपये की डिमांड की, घटना के बाद जैसे ही पनागर पुलिस को घटना की जानकारी लगी, पुलिस ने तत्काल इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी, जिसके बाद एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देशन पर एडिशनल एसपी प्रियंका मिश्रा, सीएसपी प्रियंका करचाम थाना प्रभारी अम्बुज पांडेय और स्टाफ गठित कर परिजनों और आरोपियों के बीच हुई बात के अनुसार साइबर सेल की मदद से आरोपियों को ट्रैक कर सतना पंहुचीं, कटनी के पास पंहुचते ही आरोपियों ने वीडियो कॉल करके रुपयों से भरा बैग दिखाने की बात की बेग दिखाने के बाद आरोपियों ने रुपये लेकर पहले दिल्ली बुलाया, लेकिन पुलिस ने सक्रियता बरतते हुए उसके गांव के लोगों से आरोपी की पतासाजी की जिसके आधार पर पुलिस साइबर सेल से मिली ट्रेस लोकेशन के बाद मनगवां पंहुचीं जहां थाना प्रभारी जय प्रकाश पटेल को साथ लेकर मनिकवार चौकी के पास ग्राम डुंडा स्थित घर पंहुचकर आरोपी सुलभ सिंह ठाकुर को दबोच लिया, घटना में शामिल सहयोगी धनंजय सिंह बघेल और विपिन सिंह पीड़ित युवक को बांधकर कार में छुपे थे, जिन्हें आरोपी के माध्यम से रुपये देने के बहाने बुलाया, जैसे ही आरोपी पंहुचे पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर पीड़ित राहुल राज को सकुशल बचा लिया।
पूरे मामले में पनागर थाना प्रभारी अम्बुज पांडेय, संतोष पांडेय
विनय, कुलदीप साहू, देशपाल सिंघ्, विवेक चौधरी ओर मनगवां थाना प्रभारी जयप्रकाश पटेल और मनिकवार चौकी प्रभारी रामनरेश तिवारी की सराहनीय भूमिका रही।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
इस खबर को साझा करें

क्या आपने यह पढ़ा ?