जबलपुर । एमपी के कटनी जिले की रीठी तहसील स्थित ग्राम बिलहरी में आज उस वक्त हड़कम्प मच गया. जब लोकायुक्त टीम के हत्थे चढ़ते ही पटवारी गजेन्द्रसिंह ने रिश्वत के 4500 रुपए मुंह में डालकर चबाकर निगल लिए. पटवारी को रुपए निगलते देख लोकायुक्त टीम में हड़कंप मच गया । फानन में पटवारी गजेन्द्र सिंह को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां पर पेट से रुपए निकलवाने के प्रयास किए गए।
इस संबंध में एसपी लोकायुक्त संजय साहू ने बताया कि पटवारी गजेन्द्रसिंह ने ग्राम बिलहरी स्थित आवास पर ही अपना निजी आफिस बनाया है. जहां पर वह इस तरह के काम करता है. पिछले दिनों ग्राम बडखेरा में रहने वाले चंदनसिंह लोधी ने अपने दादा की जमीन का सीमाकंन करने के लिए आवेदन दिया था. जिसपर पटवारी गजेन्द्र सिंह ने पांच हजार रुपए रिश्वत की मांग की, बात 4500 रुपए में तय हुई. इसके बाद चंदनसिंह ने लोकायुक्त एसपी संजय साहू से शिकायत की. आज चंदनसिंह ग्राम बिलहरी में पटवारी गजेन्द्रसिंह के आफिस पहुंचा और रिश्वत के 45 सौ रुपए दिए. पटवारी ने जैसे ही रुपए लिए तभी लोकायुक्त पुलिस की टीम ने रंगे हाथ पकड़ लिया.। अचानक ही पटवारी द्वारा रुपए निगलते देख लोकायुक्त टीम के अधिकारी भी हतप्रभ रह गए. वही ऐसी घटना इस प्रकार की कार्यवाही करते समय पहली बार हुईं हैं। इस मौके पर निरीक्षक कमल ueike आदि अमला मौजूद रहा ।