0 0
Read Time:3 Minute, 16 Second

डिजिटल भारत l भारत सरकार द्वारा Below Poverty Line के नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों के लिए पहचान करना ही इस कार्ड का उद्देश्य होता है। तथा उनको भोजन, रहने की जगह और कपडे आदि जैसी बुनियादी सुविधा जैसे जरूरतों को पूरा करने के लिए यह सुबिधा है।
भारत में BPL Card Holder को बहुत सारे लाभ मिलते है। क्योंकि सरकार ने BPL Card Category में शामिल लोगों के लिए बहुत सारी योजनाओं का प्रावधान किया है, जो गरीबी रेखा के अधीन है। आज के समय में जिसके पास BPL Card है वह AAY Yojana के तहत भी लाभ ले सकता है।
जहाँ सरकार गरीबो के जीवन को बेहतर बनाने के लिए नयी – नयी योजनायें निकलती है और उसमे अमल करती है जिनका उद्देश्य आम जनता के जीवन को बेहतर बनना होता है

मुफ्त राशन की योजना

कोरोना के दूसरी लेहेर को देखते हुए सरकार ने नवंबर तक एक निश्चित मात्रा में मुफ्त राशन की योजना निकली थीं मुफ्त राशन तो दूर की बात यहाँ 2 महीनो से राशन नहीं दिया गया और सितम्बर के माह में सिर्फ एक पैसे बाला राशन दिए गया जिसमे राशन के नाम पर सिर्फ चावल दिया गया इस घटना को देखते हुए विक्रेता एवं सहविक्रेता के विरोध में आवाज उठाते हुए
आदेश पटेल, विनोद सोनी, विकास लड़िया एवं अन्य ग्रामीण वासियों ने मिलकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जिसमें उन्होंने राशन को गवन करने वाली पांच पंचायतों का नाम दिया

पांच पंचायतों के नाम
बिल्हा ग्राम पंचायत
कुडन ग्राम पंचायत
विलखरवा ग्राम पंचायत
लामी ग्राम पंचायत
सिहोदा ग्राम पंचायत

खाद्य विभाग में आवेदन पत्र देते हुए ग्रामीण निवेदक


यहाँ के सभी ग्राम पंचायत में लगभग कार्ड धरियो की संख्या 2150 के लगभग है इन ग्राम पंचायत का एक माह का राशन वितरण नहीं किया गया है जिसमे लगभग 410 क्विंटल गेंहू एवं चावल शामिल है जिसका गवन किया गया है सभी की मूल राशि लगभग 7 से 8 लाख रुपया है
ग्रामीणों का कहना है की यह घोटाला गवन विक्रेता एवं सहविक्रेता द्वारा किया गया है ग्रामीण वासियो ने यह शिकायते लिख कर खाद्य विभाग व कलेक्टर ऑफिस में कलेक्टर सौरव सुमन के नाम ज्ञापन दिया पहुंचाया तथा उचित कार्यवाही की मांग करके गरीबो को उनका राशन वितरण करवाने के लिए आवेदन दिया l

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
इस खबर को साझा करें