डिजिटल भारत l जबलपुर/ रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर द्वारा नवीन शैक्षणिक सत्र 2023-24 से महाविद्यालयों का संबद्धता शुक्ल बढ़ाने के निर्णय के विरोध में NSUI के पूर्व जिला महासचिव शाहनवाज़ अंसारी के नेतृत्व में कुलसचिव श्री दीपेश मिश्रा को ज्ञापन सौंपा गया।
विज्ञप्ति के अनुसार शाहनवाज़ अंसारी ने कहा है कि बढ़ाया गया सम्बद्धता शुल्क अ-संवैधानिक एवं विश्वविद्यालय के स्वयं के पूर्व निर्णयों के विरुद्ध है। वर्ष 2017 में विश्वविद्यालय ने प्रत्येक 3 वर्षों में 10% शुल्क बढ़ाने का निर्णय लिया था, परंतु इसके विपरीत सत्र 2023-24 के लिए कई गुना शुल्क में वृद्धि कर दी गई है, महाविद्यालयों का संबद्धता शुल्क बढ़ने से इसका सीधा असर वहां अध्यनरत विद्यार्थियों पर पड़ेगा, क्योंकि छात्रों को भी बढ़ी हुई फीस भरनी पड़ेगी। इसलिए बढ़े हुए संबद्धता शुल्क को वापस लेकर पूर्व निर्णयानुसार केवल 10% की वृद्धि की जाए।
ज्ञापन के दौरान अभिषेक सेठी, शफी खान, अभिषेक रजक, मौसम शिवहरे, अजय साहू, जमाल नियाजी, अभिनव सिंह, प्रशांत,रत्नेश सिंह आदि उपस्थित थे