केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि भारत अब दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मोटर वाहन बाजार है, और पांच साल के भीतर सबसे बड़ा बनने की क्षमता है
डिजिटल भारत I कार खरीदते समय ग्राहकों एक्स-शोरूम कीमत के ऊपर रजिस्ट्रेशन चार्ज और इंश्योरेंस समेत कई शुल्क चुकाने होते हैं. ऐसे में हर कोई चाहता है कि उन्हें थोड़ा-बहुत डिस्काउंट मिल जाए. इस बीच ग्रेटर नोएडा में चल रहे ऑटो एक्सपो 2023 में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने एक कमाल का तरीका बताया है. उन्होंने बताया कि सरकार की व्हीकल स्क्रैप पॉलिसी से ग्राहक और कंपनी दोनों को फायदा हो सकता है. मंत्री ने उद्योग के कबाड़ (स्क्रैप) क्षेत्र में मंत्रालय के सहयोग की उम्मीद जताई.
उन्होंने स्क्रैप पॉलिसी के कारण बिक्री में 24 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान लगाया. ऑटो एक्सपो-2023 में अपने संबोधन में गडकरी ने कहा, ‘‘कबाड़ के मामले में वाहन कंपनियों के लिए कच्चे माल की लागत में 33 प्रतिशत की कमी के साथ बिक्री में 10-12 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी. जो लोग अपने वाहन को कबाड़ बनाने वाले हैं, वे निश्चित रूप से नया वाहन खरीदेंगे.’’ उन्होंने कंपनियों को सलाह दी कि उन्हें कबाड़ प्रमाणपत्र दिखाने वाले ग्राहकों को नए वाहनों की खरीद पर छूट देनी चाहिए.
उन्होंने आगे कहा, ‘‘हम भी इसमें वित्त मंत्रालय से कुछ छूट लेने की कोशिश कर रहे हैं.. लेकिन अगर आप कुछ छूट दे सकते हैं तो इससे आपको लाभ होगा क्योंकि आपका कारोबार और मुनाफा बढ़ेगा.’’
आपको बता दें कि इस पॉलिसी के तहत अगर आपकी गाड़ी 15 साल से ज्यादा पुरानी है तो उसे स्क्रैप कराना होगा. ऐसा कराने पर सरकार आपको एक सर्टिफिकेट देगी. इस सर्टिफिकेट के आधार पर आपको एक साल के अंदर नई गाड़ी खरीदने पर रजिस्ट्रेशन के दौरान टैक्स में 15 प्रतिशत तक छूट मिलेगी. हालांकि अगर आप कमर्शियल कार ले रहे हैं, तो छूट 10 प्रतिशत तक मिलेगी