मुंबई । लगभग तीन साल पहले, एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत की खबर ने सबको झकझोर कर रख दिया था। परिवार से लेकर फैंस पर दुखों का ऐसा पहाड़ टूट पड़ा था, जिसकी कमी आज तक पूरी नहीं हो पाई है। सुशांत का अचानक चले जाना उनके चाहने वालों के लिए किसी सदमें से कम नहीं था। अब तक की जांच में यही बात सामने आई है कि एक्टर की मौत का कारण आत्महत्या है, लेकिन उनके फैंस को हमेशा से यही लगता रहा है कि उनकी हत्या की गई थी। वैसे इस मामले में अब तक ऐसा कुछ भी साबित नहीं हो पाया है। लेकिन महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के हालिया इंटरव्यू ने नए सवाल खड़े कर दिए हैं। ये मामला इतना तूल पकड़ गया कि उचित जांच के लिए इसे केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंप दिया गया। हालांकि, अब तक मामले में सीबीआई ने चार्जशीट दायर नहीं की है। अब एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम ने इस मामले में कई नए खुलासे किए हैं।
इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि, ‘पहले से उपलब्ध जानकारी केवल अफवाहों पर आधारित थी, फिर कुछ लोगों ने दावा किया कि उनके पास मामले में पर्याप्त सबूत हैं। उसके बाद इन लोगों से संपर्क किया गया और पुलिस को सबूत सौंपने के लिए कहा गया।’ फडणवीस ने यह भी कहा कि अधिकारी दिए गए सबूतों की विश्वसनीयता की जांच करने की प्रक्रिया में हैं और जांच अभी भी जारी है। मामले के नतीजे पर कोई टिप्पणी करना उनके लिए जल्दबाजी होगी।