बीजिंग। डरना इंसान की फितरत में है और हर किसी को डर लगता है फिर चाहे वह सुपरपावर देश चीन का राष्ट्रपति ही क्यों न हो। दुनिया के हर देश को अपनी मुस्कान से भी डरा देने वाले चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को किससे डर लगता है, जब आपको यह बात पता लगेगी तो शायद आप हंसी नहीं रोक पाएंगे। जिनपिंग न किसी हथियार से डरते हैं और न किसी परमाणु बम से, वह अगर डरते हैं तो क्यूट से कार्टून विनी द पूह से। कुछ समय पहले चीन ने विनी द पूह: ब्लड एंड हनी नामक एक फिल्म को देश के सिनेमाघरों से हटवा दिया था। जिनपिंग का यह डर आज का नहीं है बल्कि 10 साल पुराना है। इस कार्टून से उनके डर की कहानी का सिलसिला साल 2013 में शुरू हुआ था।
जॉर्जिया यूनिवर्सिटी में अंतरराष्ट्रीय मामलों के एसोसिएट प्रोफेसर रोंगबिन हान ने इस बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा, ‘विनी द पूह चीन में असंतुष्टों के लिए एक प्रतीक बन गया है। ऐसे में यह कार्टून शी जिनपिंग की ओर इशारा करता है और राष्ट्रपति इस बात को हरगिज बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं। हान के मुताबिक दरअसल जिनपिंग को पूह से कोई समस्या नहीं है बल्कि उन्हें यह लगता है कि उनके आलोचक सरकार की नीतियों की निंदा करने के लिए पूह का प्रयोग करने लगे हैं।