चंद्र ग्रहण अहम खगोलीय घटना होती है लेकिन धर्म-ज्योतिष में भी इसे बहुत महत्वपूर्ण माना गया है. आज 19 नवंबर 2021, शुक्रवार को साल का दूसरा और आखिरी चंद्र ग्रहण सुबह 11:34 बजे से शुरू हो चुका है. यह ग्रहण शाम को 05:59 बजे तक चलेगा. यह सदी का सबसे देर तक चलने वाला आंशिक चंद्र ग्रहण है. आज से 580 साल पहले इतना लंबा आंशिक चंद्र ग्रहण लगा था.
चंद्र ग्रहण को धर्म और ज्योतिष में अशुभ माना गया है इसीलिए ग्रहण के दौरान खाने-पीने, शुभ काम करने की मनाही रहती है. वहीं जिन राशियों पर ग्रहण का नकारात्मक असर ज्यादा रहता है, उनके जातकों को इस दौरान संभलकर चलने की सलाह दी जाती है. यह चंद्र ग्रहण वृषभ राशि और कृतिका नक्षत्र में लग रहा है, लिहाजा वृषभ राशि के साथ-साथ सूर्य के स्वाम्त्वि वाली सिंह राशि के जातकों के लिए यह ग्रहण अशुभ है. जिस तरह शास्त्रों में ग्रहण के दौरान पालन करने के लिए कुछ नियम बताए गए हैं, उसी तरह ग्रहण के बाद के लिए भी नियम बताए गए हैं. ग्रहण समाप्त होते ही ये काम करने से ग्रहण का अशुभ असर कम हो जाता है. लिहाज चंद्र ग्रहण के कारण आप पर हुए अशुभ असर से बचना चाहते हैं तो ग्रहण के बाद ये काम जरूर कर लें.