जबलपुर । मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया से बम चोरी करने की चौंकाने वाली घटना सामने आई। आरोपी भारतीय नौसेना के अधिकारी के सुरक्षा कर्मियों ने अपने साथ ले जाते हुए पकड़ा। चोरी की घटना सामने आने के बाद पूरी फैक्ट्री में हड़कंप मच गया। फैक्ट्री प्रबंधन ने तुरंत नेवी के अधिकारियों को सूचना दी और कुछ ही समय में चोरी करने वाले अधिकारी को बम के पार्ट्स सहित नौसेना को सौंप दिया गया।
आयुध निर्माण खमरिया के गेट नंबर दो पर अंदर से आ रही एक गाड़ी को सुरक्षा कर्मियों ने रोका। आईकार्ड देखने के बाद पता चला की आरोपी ओएफके के अंदर नेवी आफिस में तैनात हैं। सुरक्षा कर्मियों ने जब गाड़ी की चेकिंग की तो सब कुछ ठीक था। इसी बीच उनकी नजर जब नौसेना अधिकारी की कमर पर पड़ी तो उन्हें शक हुआ। नौसेना के अधिकारी को तुरंत ही ऑर्डिनेंट फैक्ट्री के सुरक्षाकर्मियों ने हिरासत में ले लिया और पूछताछ करने लगे। नौसेना का अधिकारी बोला गलती से पार्ट्स उसकी जेब में आ गया। इसके नौसेना के अधिकारी को सैन्य अधिकारियों को सौंप दिया गया है। वहीं नेवी के अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई है।