0 0
Read Time:4 Minute, 28 Second

डिजिटल भारत l संगमरमरी सौंदर्य की नगरी भेड़ाघाट में इस वर्ष का नर्मदा महोत्‍सव 27 और 28 अक्‍टूबर को आयोजित किया जायेगा। शहर पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित किये जाने वाले इस दो दिवसीय महोत्‍सव की तैयारियों को लेकर आज शनिवार को कलेक्‍टर सौरभ कुमार सुमन की अध्‍यक्षता में आयोजित बैठक में विस्‍तार से विचार विमर्श किया गया। कलेक्‍टर
कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्‍न हुई इस बैठक में विधायक अशोक रोहाणी, भेड़ाघाट नगर परिषद के अध्‍यक्ष चतुर सिंह
लोधी, जिला पंचायत की सीईओ जयति सिंह, नगर निगम आयुक्‍त स्‍वप्निल वानखड़े, अपर कलेक्‍टर शेर सिंह मीणा,
भेड़ाघाट नगर परिषद के पूर्व अध्‍यक्ष अनिल‍ तिवारी, सुनील जैन एवं महेश तिवारी, जबलपुर पुरातत्‍व, पर्यटन एवं
संस्‍कृति परिषद के सीईओ हेमंत सिंह तथा सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में तय किया गया कि प्रतिवर्षानुसार नर्मदा महोत्‍सव में संगीत नाटक अकादमी द्वारा भेजे जाने वाले कलाकारों
के अलावा स्‍थानीय कलाकारों को भी अपनी कला का प्रदर्शन करने का अवसर दिया जायेगा। कलेक्‍टर सुमन ने बैठक में
कलाकारों के चयन की जिम्‍मेदारी नर्मदा महोत्‍सव आयोजन समिति की उपसमिति को दी है। उन्‍होनें कहा कि उपसमिति
जल्‍द से जल्‍द कलाकारों के नाम जबलपुर पुरातत्‍व, पर्यटन एवं संस्‍कृति परिषद को उपलब्‍ध करा दे।
सुमन ने नर्मदा महोत्‍सव के आयोजन स्‍थल के समतलीकरण से लेकर, साफ-सफाई, बेरीकेटिंग, कार्यक्रम स्‍थल
तक के पहुंच मार्गो की मरम्‍मत, पार्किंग एवं सुरक्षा व्‍यवस्‍था, यातायात व्‍यवस्‍था एवं मुक्‍ताकाशी मंच की साज-सज्‍जा
की जिम्‍मेदारी अलग-अलग विभागों को सौंपी। उन्‍होनें नर्मदा महोत्‍सव में आने वाले अतिथि कलाकारों के ठहरने, भोजन एवं
परिवहन की समुचित व्‍यवस्‍था करने के निर्देश भी दिये। आयोजन स्‍थल की विद्युत साज-सज्‍जा के बारे में भी बैठक में
जरूरी दिशा निर्देश दिये गये।
बैठक में बताया गया कि नर्मदा महोत्‍सव के प्रचार-प्रसार के लिए जबलपुर शहर एवं भेड़ाघाट की प्रमुख होटलों एवं मेट्रो
बसों पर फ्लेक्‍स और बैनर लगाये जायेंगे। एफएम रेडियो, सोशल मीडिया के माध्‍यम से भी आयोजन का प्रचार-प्रसार किया
जायेगा। कलेक्‍टर सुमन ने बैठक में विधायक अशोक रोहाणी द्वारा दिये गये सुझाव पर प्रदेश के बड़े शहरों में प्रमुख
स्‍थानों पर होर्डिंग लगाकर नर्मदा महोत्‍सव का प्रचार-प्रसार करने के निर्देश अधिकारियों को दिये।
बैठक में तय किया गया कि नर्मदा महोत्‍सव के अवसर पर नर्मदा के जलस्‍तर को देखते हुये ही भेड़ाघाट में शाम को
नौका विहार की अनुमति देने के संबंध में कोई निर्णय लिया जायेगा। बैठक में लिये गये निर्णयों के अनुसार नर्मदा महोत्‍सव के
आयोजन स्‍थल पर विभिन्‍न विभागों द्वारा योजनाओं एवं कार्यक्रमों से संबंधित स्‍टॉल लगाये जायेंगे। इसके अलावा पर्यटन
निगम एवं भेड़ाघाट नगर परिषद द्वारा खीर का स्‍टॉल भी लगाया जायेगा। बैठक में नर्मदा महोत्‍सव के दोनों दिन जबलपुर
शहर से भेड़ाघाट तक मेट्रो बसें चलाने का निर्णय भी लिया गया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
इस खबर को साझा करें