0 0
Read Time:2 Minute, 0 Second

डिजिटल भारत l मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के जिले में ऑनलाइन दर्ज हुये आवेदनों की संख्या 1 लाख 88 हजार 189 हो गई
है। योजना के तहत पात्र महिलाओं से आवेदन पत्र प्राप्त करने शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में लगाये जा रहे शिविरों में आज
बुधवार को 17 हजार 264 आवेदनों की ऑनलाइन एंट्री की गई ।
जिला प्रबंधक ई-गवर्नेंस चित्रांशु त्रिपाठी के मुताबिक मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत 25 मार्च से शुरू हुई
आवेदन पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया के तहत ग्यारह दिनों में नगर निगम जबलपुर में 48 हजार 355, जनपद पंचायत मझौली
में 20 हजार 005, जनपद पंचायत शहपुरा में 19 हजार 397, जनपद पंचायत जबलपुर में 18 हजार 477, जनपद पंचायत
पाटन में 17 हजार 734, जनपद पंचायत सिहोरा में 16 हजार 411, जनपद पंचायत कुंडम में 15 हजार 648, जनपद
पंचायत पनागर में 15 हजार 339, नगर पालिका सिहोरा में 4 हजार 519, नगर परिषद कटंगी में 2 हजार 117, नगर
परिषद पाटन में 1 हजार 725, नगर पालिका पनागर में 1 हजार 676, जबलपुर केंट में 1 हजार 586, नगर परिषद शहपुरा
में 1 हजार 565, नगर परिषद मझौली में 1 हजार 390, नगर परिषद बरेला में 1 हजार 320 तथा नगर परिषद भेड़ाघाट में
925 आवेदनों की ऑनलाइन एंट्री की गई है ।
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत शिविरों के माध्यम से पात्र महिलाओं के आवेदन ऑनलाइन दर्ज करने की
प्रक्रिया 30 अप्रैल तक लगातार जारी रहेगी

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
इस खबर को साझा करें