वॉशिंगटन । भारतीय उद्योगपति मुकेश अम्बानी तथा आनंद महिन्द्रा उन मेहमानों में शामिल थे, जिन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन द्वारा भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में व्हाइट हाउस में गुरुवार को दिए गए राजकीय भोज में शिरकत की. इनके अलावा, भारतीय मूल के शीर्ष उद्योग अधिकारी सुंदर पिचई, सत्या नडेला तथा इंदिरा नूयी भी रात्रिभोज में मौजूद थेअमेरिकी सरकार की ओर से विदेशमंत्री एंटनी ब्लिंकन, अमेरिकी स्पीकर नैन्सी पैलोसी तथा भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गारसेटी राजकीय भोज में शामिल हुए।
भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद रो खन्ना और राजा कृष्णमूर्ति, ज़ेरोधा के सह-संस्थापक निखिल कामत और प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर राल्फ लॉरेन राजकीय रात्रिभोज में आने वाले अन्य मेहमानों में शामिल थे.अमेरिकी की प्रथम महिला जिल बाइडेन ने राजकीय रात्रिभोज का मैन्यू तैयार करने के लिए अतिथि शेफ नीना कर्टिस और व्हाइट हाउस के अन्य शेफ के साथ काम किया.मैन्यू में लेमन-डिल योगर्ट सॉस, क्रिस्प्ड मिलेट केक, समर स्क्वाश, मैरिनेटेड मिलेट एंड ग्रिल्ड कॉर्न केर्नेल सैलेड, कम्प्रेस्ड वॉटरमेलन, टैन्गी एवोकाडो सॉस, स्टफ़्ड पोर्टोबेलो मशरूम, क्रीमी सैफ़्रन-इन्फ़्यूज़्ड रिसौटो, रोज़ एंड कार्डामम-इन्फ़्यूज़्ड स्ट्रॉबेरी शॉर्टकेक शामिल थे ।