भोपाल । एमपी बीजेपी के कद्दावर नेता कैलाश विजयवर्गीय को बीजेपी ने चौथी बार राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया है। विजयवर्गीय के पास पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद से कोई जिम्मेदारी नहीं थी। लोकसभा चुनाव में अब 10 महीने का वक्त बचा है। इससे पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 13 पार्टी उपाध्यक्षों और आठ महासचिवों की नई टीम की घोषणा की है। शिवराज सिंह चौहान की सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे कैलाश विजयवर्गीय को पहली बार 2015 में तत्कालीन बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने इस पद पर नियुक्त किया था। विजयवर्गीय के अलावा इस बार नड्डा की टीम में एमपी से दो लोग हैं।
पूर्व आरएसएस प्रचारक सौदान सिंह और आदिवासी नेता ओम प्रकाश धुर्वे हैं, जिन्हें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राष्ट्रीय सचिव के पद पर बरकरार रखा गया है। मंदसौर से लोकसभा सांसद सुधीर गुप्ता को पार्टी कोषाध्यक्ष पद से हटा दिया गया है। दो बार के सांसद और आरएसएस कार्यकर्ता, गुप्ता को हटाने से कई लोगों को आश्चर्य हुआ है क्योंकि उन्होंने ही 2017 में पुलिस गोलीबारी में मंदसौर के पांच किसानों की मौत के बाद हुए नुकसान को संभाला था।