0 0
Read Time:2 Minute, 6 Second

भोपाल मध्य प्रदेश में मॉनसून का इंतजार इस बार लंबा हो रहा है। भीषण गर्मी से जूझ रहे लोग बादलों के बरसने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बिपरजॉय के असर से प्रदेश के कुछ हिस्सों में बीते दो दिनों में जोरदार बारिश से लोगों को थोड़ी राहत मिली है। मॉनसून की प्रतीक्षा की घड़ी भी अब खत्म होने वाली है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले चार-पांच दिनों में एमपी में मॉनसून की एंट्री हो सकती है।मौसम विभाग ने कहा है कि मॉनसून ओडिशा में प्रवेश कर चुका है। बंगाल की खाड़ी में इसके आगे बढ़ने के लिए उपयुक्त सिस्टम बना हुआ है। इसकी मदद से मॉनसून पूर्वी उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ेगा और छत्तीसगढ़ पहुंचेगा। अगले चार-पांच दिनों में छत्तीसगढ़ को पार करते हुए इसके मध्य प्रदेश में पहुंचने का अनुमान है।

इस बीच बिपरजॉय के असर से प्रदेश के कई हिस्सों में पिछले दो दिनों में बारिश हुई है। ग्वालियर-चंबल संभाग में इसका सबसे ज्यादा असर दिखा है। बिपरजॉय ने सोमवार देर रात एमपी में प्रवेश किया और मंगलवार दोपहर यह राज्य को पार कर गया। बिपरजॉय अब कमजोर पड़ चुका है, लेकिन इससे मॉनसून को गति मिल गई है।बिपरजॉय अगले दो दिनों में पूरी तरह खत्म हो जाएगा। बुधवार को इसका सबसे ज्यादा असर सागर और ग्वालियर-चंबल संभाग पर दिखेगा। गुरुवार को भी कुछ इलाकों में तेज हवाएं चलने और गरज-चमक के साथ बारिश हो ने का अनुमान है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
इस खबर को साझा करें