डिजिटल भारत l पनागर : – क्षेत्रीय किसानों को कृषि कार्य हेतु आवश्यक खाद जैसे यूरिया, जिंक, डीएपी सहित अन्य उर्वरक के लिए बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता था पनागर विधायक सुशील तिवारी ने किसानों की इस समस्या को गंभीरता से लिया है और जिसके बाद विधायक सुशील इंदु तिवारी द्वारा कृषि अधिकारियों एवं सेंकडों किसानों की उपस्थिति में कृषि उपज मंडी प्रांगण में डबल लॉक सिस्टम शुभारंभ किया गया जिसके बाद से अब किसानों को डीएपी, जिंक, यूरिया सहित आदि अन्य उर्वरक आसानी से कृषि उपज मंडी प्रांगण में ही उपलब्ध हो जाएंगी, इसके लिए क्षेत्रीय किसानों ने विधायक को धन्यबाद प्रेषित किया कार्यक्रम में उपस्थित नगर मंडल अध्यक्ष अंकुर जैन,मंडल अनिल पटेल,मंडल अध्यक्ष मोनू खरे,जिला कार्यालय मंत्री आनंद साहू ,दीनदयाल पटेल,सर्वेश मिश्रा, रवि कुमार आम्रवंशी कृषि उपसंचालक , प्रतिभा गौर अनुविभागीया कृषि अधिकारी, कीर्ति वर्मा सहाइक संचालक कृषि,पंकज शर्मा वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी पनागर, आर के परोहा कृषि विकास अधिकारी,डी के नेमा, जे पी. मांजी, मोनिका झा, संगीता सिंह ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी,महामंत्री शैलेंद्र साहू ,अनिल वंशकार,पार्षद मुकेश वंशकार,दीपांशु नामदेव,राजेश तिवारी,प्रकाश कुशवाहा,रामदीन साहू,पवन पटेल,सोनू खम्परिया,देवेंद्र कुशवाहा,अतुल सैनी,संतोष सैनी,गोरल खत्री,राजेश पटेल,अरविंद पटेल,मुकेश दुबे,विनय पटेल,संतोष साहू कार्यक्रम का संचालन के के पटेल ने किया ।
Read Time:2 Minute, 23 Second