जबलपुर । मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के कुछ ही महीने बचे है। जहां पार्टी के नेताओं को एकजुट होकर चुनाव जीतने की तैयारी करना है। वहीं शहर में बीजेपी पार्टी के नेताओं के बीच मतभेद खुलकर सामने आ रहे हैं। शहर में संत रविदास की समरसता यात्रा के समापन के दौरान बीजेपी के दो नेताओं के बीच मतभेद नजर आए। जहां एक नेता ने अपनी ही पार्टी के दूसरे नेता पर दलित वर्ग का आरोप लगाया। बीजेपी नेता कैलाश जाटव के आरोप का समर्थन विपक्ष की कांग्रेस ने भी किया।
समरसता यात्रा जो बालाघाट से जबलपुर पहुंची थी। उस यात्रा में शांत शिरोमणि रविदास महाराज की चरण पादुका भी शहर में आयी थी। पोली पाथर इलाके में चरण पादुका का कार्यक्रम रखा गया था। इस कार्यक्रम बीजेपी के नेता और साधुसंत भी शामिल थे। पार्टी के नगर अध्यक्ष प्रभात साहू भी इस कार्यक्रम में आये हुए थे। जब कार्यकम चल रहा था तभी कैलाश जाटव भी सिंगरौली से जबलपुर समरसता यात्रा में शामिल होने कार्यक्रम में पहुंचे तो उन्हें मंच पर स्थान नहीं दिया गया। जब उन्हें किसी ने मंच पर बुलाया तो नेता प्रभात साहू वहां से उठकर चले गए।