डिजिटल भारत l भारतीय किसान यूनियन मंडला जिले द्वारा आज दिनाँक 20 फरवरी 2023 को महामहिम राज्यपाल, मुख्यमंत्री, कृषि मंत्री के नाम से जिला कलेक्टर को विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया । जिसमें मुख्य रूप से कृषि विभाग का संचालन उर्वरक एवँ कीटनाशक सेक्शन एक ही अधिकारी संयुक्त संचालक जी एस चौहान के अधीन रखा गया है। जो लगभग 15 साल से संभाल रहे हैं।
मध्यप्रदेश में कृषि विभाग में पदस्थ अधिकारियों द्वारा किसानों को लूटा जा रहा है। प्रदेश भर में स्वाइल कंडीशनर नाम से काली मिट्टी प्रति बोरी 1149 रुपये के भाव से किसानों को दो बोरी यूरिया लेने पर जबरन बेचा गया। यूरिया का कृत्तिम किल्लत बनाकर महंगे दामों में बेचा गया। इस विषय मे ट्रक ड्राइवर के नाम से फर्जी एफ आई आर दर्ज कराई गई, जो कि गलत है। इसी विषय को ध्यान रखकर ज्ञापन प्रस्तुत किया गया ।
आज के ज्ञापन कार्यक्रम में राजेश मिश्रा, मुकेश कछवाहा, पुहुप सिंह, सीताराम यादव, अशोक नाविक, मोहपत रघुवंशी, कमलेश सोनी, अवनीश यादव, अमल सिंह उइके, नितिन सोनी, कमलेश नंदा आदि सदस्य उपस्थित रहे।
पूजा ज्योतिषी न्यूज ब्यूरो मण्डला