डिजिटल भारत | नगर निगम द्वारा महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ के निर्देशानुसार मॉं नर्मदा के सभी तटों क्रमशः ग्वारीघाट, उमाघाट, सिद्धघाट, जिलेहरी घाट, तिलवारा घाट, के साथ-साथ अन्य घाटों पर आज श्रद्धालुओं एवं मॉं नर्मदा के भक्तों के लिए महापौर जगत बहादुर सिंह‘‘अन्नू’’ के द्वारा विशेष साफ-सफाई, प्रकाश, पार्किंग व्यवस्था के अलावा हेल्प डेस्क आदि की सुविधाएॅं भी कराई गयी जिसकानिरीक्षण करने खुद सभी घाटों पर महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ पहुॅंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
व्यवस्थाओं का मुआयना करने दौरान महापौर द्वारा मॉं नर्मदा के दर्शन करने तटों पर पहुॅंचे श्रद्धालुओं से भी बातचीत की औरव्यवस्थाओं का फीडबैक लिया। इस दौरान निगम प्रशासन के द्वारा की गई व्यवस्थाओं के संबंध में सभी श्रद्धालुओं एवं नागरिकों केद्वारा सराहना की गयी।
महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ ने व्यवस्थाओं के निरीक्षण के उपरांत मॉं नर्मदा के चरणों में माथा टेक संस्कारधानी के प्रत्येकपरिवारों एवं घरों में सुख समृद्धि एवं शांति की बरसांत हो सभी का जीवन सुखमय एवं हर्षोल्लास के साथ व्यतीत हो, के लिए मॉं नर्मदाके चरणों में अर्जी लगाई। महापौर ने मॉं नर्मदा की आरती के साथ विधि विधान से पूजन अर्चन भी की और जबलपुर के सभी सम्माननीयनागरिकों को जीवन दायनी पुण्य सलीला मॉं नर्मदा अवतरण दिवस की शुभकामनाएॅं एवं बधाईयॉं दी। इसके उपरांत महापौर नेप्रशासन द्वारा घाटों पर की गई व्यवस्थाओं की भी प्रशंसा की और उनके प्रति आभार प्रगट किया।