डिजिटल भारत I कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार फिर से सतर्क हो गई है. यही वजह है कि सरकार ने राज्य में फिर से रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू करने का फैसला किया है. साथ ही स्कूल भी 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे. नाइट कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक प्रभावी रहेगा. आदेश के मुताबिक नाइट कर्फ्यू आज रात से ही लागू होगा. इससे पहले कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने समीक्षा बैठक की.
इसी बीच, आईआईटी कानपुर की स्टडी में ओमिक्रोन को लेकर बड़ा दावा किया गया है। आईआईटी कानपुर की स्टडी के मुताबिक, भारत में कोरोना की तीसरी लहर फरवरी में अपने पीक पर होगी। शोधकर्ताओं के मुताबिक, देश में अगले साल 3 फरवरी को तीसरी लहर पीक पर होगी।
बैठक के दौरान चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि प्रदेश में अभी ओमिक्रोन का कोई मरीज नहीं मिला है लेकिन प्रदेश से सटे अन्य राज्यों में तेजी से मामले बढ़ रहे हैं. इस बैठक के दौरान सीएम ने निर्देश दिए कि कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने वाले ही न्यू ईयर सेलिब्रेशन कर सकेंगे. इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज के सभी छात्रों को दोनों डोज लगवाना जरूरी है.
आईआईटी कानपुर की स्टडी में बड़ा दावा
इसी बीच, आईआईटी कानपुर की स्टडी में ओमिक्रोन को लेकर बड़ा दावा किया गया है। आईआईटी कानपुर की स्टडी के मुताबिक, भारत में कोरोना की तीसरी लहर फरवरी में अपने पीक पर होगी। शोधकर्ताओं के मुताबिक, देश में अगले साल 3 फरवरी को तीसरी लहर पीक पर होगी।
तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले
मध्य प्रदेश में ओमिक्रोन संक्रमित मरीज भले ही कोई नहीं मिला लेकिन राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. प्रदेश में अब हर दिन दहाई में कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं. बीते एक माह में कोरोना के 500 से ज्यादा मरीज मिल चुके हैं. दूसरी लहर के दौरान भी इसी तरह से कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी थी. यही वजह है कि सरकार अभी से ही सतर्कता बरत रही है और यदि हालात नियंत्रण में नहीं आते हैं तो सरकार आने वाले दिनों में सख्त पाबंदियां लागू कर सकती है.