0 0
Read Time:2 Minute, 9 Second

दरभंगा वाराणसी मंडल में नॉन इंटरलॉक और डबलिंग कार्य के लिए दरभंगा से चलने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। जबकि कई ट्रेनों के रूट को बदल दिया गया है, वहीं कुछ ट्रेनों का आंशिक समापन-प्रारंभ, पुनर्निधारित कर चलाया जाएगा। रेलवे के इस फैसले से यात्रियों को थोड़ी असुविधा होगी।मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है, उसमें 21 जून को दरभंगा-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस, 22 जून को वाराणसी-दरभंगा एक्सप्रेस शामिल है। जबकि 22 जून को आनंद विहार-रक्सौल, 23 जून को रक्सौल आनंद बिहार सद्भावना एक्सप्रेस को रद्द किया गया है। वहीं 26 जून को प्रयागराज रामबाग-मुजफ्फरपुर-प्रयागराज एक्सप्रेस को रद्द किया गया है।

22 जून को सीतामढ़ी से खुलने वाली सीतामढ़ी-आनंद विहार लिच्छवी एक्सप्रेस का परिचालन छपरा-गाजीपुर के रास्ते होगी। इसी तरह से 21 जून को आनंद विहार से खुलने वाली आनंद विहार-रक्सौल एक्सप्रेस अयोध्या मनकापुर-गोरखपुर-सिवान-छपरा के रास्ते चलाई जाएगी। इसी तरह से 21 से 24 जून के बीच खुलने वाली गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस, वाराणसी- शाहगंज- मऊ- फेकना के रास्ते चलेगी। कई अन्य ट्रेनों के मार्ग में भी बदलाव किया गया है। जबकि कोलकाता-गाजीपुर सिटी एक्स्प्रेस का आंशिक समापन होगा। अब ये ट्रेन गाजीपुर की की जगह वाराणसी सिटी से खुलेगी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
इस खबर को साझा करें