0 0
Read Time:3 Minute, 57 Second

16 ग्राम स्मैक कीमती 1 लाख 60 हजार रूपये की एवं नगद 5000 रूपये जप्त

         पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा भा.पु.से.द्वारा जिले में पदस्थ सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को मादक पदार्थो की तस्करी में लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है ।
       आदेश के परिपालन में  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल एवं  शहर दक्षिण/अपराध श्री गोपाल खाण्डेल तथा एसडीओपी पाटन श्री देवी सिंह ठाकुर  के  मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच एवं थाना कटंगी पुलिस के द्वारा एक आरोपी को मादक पदार्थ 16 ग्राम स्मैक  कीमती 1 लाख 60 हजार रुपए एवं नगदी 5000 रुपए के  साथ रंगे हाथ पकड़ा गया है।

         थाना प्रभारी कटंगी श्री शिवमंगल सिंह  ने बताया  दि की शाम लगभग 7:30 बजे विश्वसनीय मुखबिर से क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि ग्राम मुर्रइ निवासी मनोज राजपूत गांव के शासकीय स्कूल के सामने बने अपने खलिहान की टपरिया में बेचने हेतु अपने कब्जे में स्मैक रखे हुए हैं यदि तुरंत दबिश देते हुए पकड़ा गया तो स्मैक के साथ रंगे हाथ पकड़ा जाएगा।
       सूचना के वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए क्राइम ब्रांच एवं कटंगी पुलिस के द्वारा एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करते हुए मुखबिर के बताए स्थान पर दबिश दी गई।  ग्राम मुर्रइ में शासकीय स्कूल के सामने बने खलिहान की टपरिया में एक व्यक्ति मिला जिसने पूछताछ पर अपना नाम मनोज राजपूत पिता वीरेंद्र सिंह राजपूत उम्र 49 वर्ष निवासी ग्राम मुर्रइ बताया, सूचना से अवगत कराते हुए तलाशी ली गई तो पेंट की जेब में पॉलीथिन के अंदर मादक पदार्थ स्मैक एवं नगदी 5000 रुपए रखे मिला, तौल करने पर पॉलिथीन के अंदर 16 ग्राम स्मैक कीमती 1 लाख 60 हजार रुपए की रखी होना पाई गई।
       मनोज राजपूत के कब्जे से 16 ग्राम स्मैक एवं नकदी 5000 रुपए जप्त करते हुए मनोज राजपूत के विरुद्ध 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए उक्त स्मैक कहां से और कैसे प्राप्त की,  के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी में लिप्त आरोपी को रंगे हाथ पकड़ने में थाना प्रभारी कटंगी श्री शिवमंगल सिंह, उप निरीक्षक राजकुमार तिवारी, प्रधान आरक्षक कमलेश राजभर, आरक्षक नितिन साम्य, विनय मिश्रा, विश्वजीत सिंह एवं क्राइम ब्रांच के सहायक उपनिरीक्षक गोपाल विश्वकर्मा, प्रधान आरक्षक बलराम पांडे, आरक्षक अतुल गर्ग, वीरेंद्र सिंह, अजय लोधी, बालकृष्ण शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
इस खबर को साझा करें