मुंबई । अभिनेता मनोज बाजपेयी अपनी फिल्म ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म आज ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज हो गई है। एक्टर अपनी इस फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। इस दौरान फिल्म के साथ-साथ वह अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी भी कई दिलचस्प बातें साझा करते नजर आ रहे हैं। हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपनी नेटवर्थ पर टिप्पणी की।बातचीत के दौरान मनोज बाजपेयी ने कहा कि वह अब भी मुख्यधारा के सिनेमा की परिधि में ही खड़े हैं, वह इसका हिस्सा नहीं हैं। साथ ही उन्होंने अपने फाइनेंशियल स्टेटस पर खुलकर बात कही। दरअसल, एक्टर से पूछा गया कि गूगल सर्च के दौरान पता चला कि उनकी नेटवर्थ 170 करोड़ रुपये है। क्या यह सच है? इस पर मनोज बाजपेयी ने काफी हैरानी भरी प्रतिक्रिया दी।
टरव्यू के दौरान मनोज बाजपेयी से बिहार के एक छोटे से गांव से दिल्ली और साउथ मुंबई के पॉश एरिया तक रहने की यात्रा पर भी बात की गई। हालांकि, मुंबई के पॉश एरिया में रहने के सवाल पर एक्टर ने तुरंत कहा कि वह पॉश एरिया में नहीं रहते, बल्कि उपनगर में रहते हैं। मनोज बाजपेयी ने कहा, ‘मैं साउथ मुंबई का नहीं हूं, ना बांद्रा का हूं। मैं अभी भी लोखंडवाला, अंधेरी में रहता हूं और मैं हमेशा कहता हूं कि मैं सिनेमा, इस फिल्म इंडस्ट्री के बीच में नहीं हूं। मैंने इसका चयन किया था कि मैं फिल्म इंडस्ट्री की बाउंड्री पर बैठा हूं। ये मेरा चुनाव रहा है।इंटरव्यू के दौरान मनोज बाजपेयी ने अपने लाइफ स्टाइल पर भी बात की। एक्टर ने बताया कि उन्होंने करीब 14 वर्षों से रात का खाना नहीं खाया। मनोज के मुताबिक वह शाम को छह बजे के बाद खाना नहीं खाते हैं। उनके दादाजी यह रूटीन फॉलो करते थे। फिटनेस के लिए आज मनोज बाजपेयी भी यही तरीका अपनाते हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो मनोज जल्द ही वेब सीरीज फैमिली मैन के सीजन 3 की शूटिंग शुरू करेंगे।