0 0
Read Time:2 Minute, 0 Second

मुंबई । अपने करियर में मनोज बाजपेयी ने कई दमदार रोल किए हैं, लेकिन एक किरदार जिसे वह निभाना चाहते थे वह है वेब सीरीज ‘दहाड़’ में विजय वर्मा का रोल। मनोज बाजपेयी का कहना है कि उन्हें ‘दहाड़’ में विजय वर्मा को देखकर जलन हुई। उन्हें लगा कि यह रोल उन्हें मिलना चाहिए था। मनोज बाजपेयी ने इस इंटरव्यू में उस फिल्म के बारे में भी बताया, जिसने उनके करियर को दिशा देने में अहम रोल प्ले किया।

‘मिर्जापुर’ से लेकर ‘दहाड़’ और फिल्म ‘डार्लिंग्स’ में विजय वर्मा नेगेटिव रोल में ही दिखे, और सारी तारीफें बटोर ले गए। मनोज बाजपेयी ने भी अपने करियर में कई दमदार किरदार निभाए हैं, पर कभी नेगेटिव रोल में नहीं दिखे। पर ‘दहाड़’ में विजय वर्मा के किरदार आनंद स्वर्णकर को देख मनोज हैरान रह गए। उनका यह किरदार रियल लाइफ सीरियल किलर मोहन कुमार से प्रेरित था, जिसे सायनाइड मोहन के नाम से भी लोग जानते हैं।वहीं जब मनोज बाजपेयी से एक फिल्म के बारे में पूछा गया, जिसने उनके करियर को दिशा दी हो, तो एक्टर ने अमिताभ बच्चन की ‘जंजीर’ का नाम लिया। मनोज बाजपेयी ने कहा कि ‘जंजीर’ ने उनके एक्टर बनने के सपने को और मजबूत कर दिया था। मनोज बाजपेयी बोले, ‘क्या फिल्म है। मेरे यंग माइंड को जो हुआ था, मुझे लगता नहीं है किसी और फिल्म ने उतना मैटर किया था।’

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
इस खबर को साझा करें