0 0
Read Time:1 Minute, 39 Second

भोपाल । भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह बुधवार की सुबह औचक निरीक्षण पर निकले थे। इस दौरान उन्हें सरकारी स्कूलों में लापरवाही देखने को मिली है। लापरवाही पर कलेक्टर ने सख्त कार्रवाई की है। एक सरकारी स्कूल में जब कलेक्टर पहुंचे तो वहां की महिला टीचर क्लास छोड़कर शॉपिंग में जुटी थी। यह देखकर कलेक्टर ने सख्त एक्शन लिया है। कलेक्टर ने शॉपिंग कर रहीं महिला टीचर का एक दिन का वेतन काट दिया है।

कोटरा सुल्तानाबाद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण के दौरान पाया गया कि दो शिक्षक अवकाश पर हैं और 3 शिक्षक किसी अन्य कार्य में गए हुए हैं। प्राचार्य रंजना सक्सेना भी बिना सूचना के अनुपस्थित रहे हैं। इस पर एक दिन के वेतन काटने के निर्देश दिए हैं। साथ ही असंचयी प्रभाव से वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए हैं। उन्हें शोकॉज नोटिस भी जारी किया गया है। स्टॉफ पंजी में गणक राजेश शुक्ला भी बिना सूचना के अनुपस्थित थे।इनका भी एक दिन का वेतन काटने और असंचायी प्रभाव से वेतन वृद्धि रोकने के के निर्देश दिए हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
इस खबर को साझा करें