सावन के पहले सोमवार पर बनारस के काशी विश्वनाथ मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ के बीच मंदिर में पूजापाठ का कार्यक्रम संपन्न हुआ। सोमवार का व्रत करने पर भगवान शिव बहुत जल्दी प्रसन्न होकर आपको मनाचाहा फल प्रदान करते हैं और जीवन से सभी कष्टों को दूर करते हैं। तस्वीरों में देखते हैं मंदिर का खूबसूरत नजारा।
सावन के पहले सोमवार पर भक्तों ने बड़ी मात्रा में शिवलिंग पर रुद्राभिषेक करवाया। इस बीच मंदिर के पुजारियों ने भक्तों की पूजा करने में पूरी मदद की।जो लोग काशी विश्वनाथ मंदिर नहीं जा पा रहे हैं वे इस तस्वीर के माध्यम से भगवान शिव के जलाभिषेक का दर्शन कर सकते हैं। पुजारीजी ने गंगाजल से शिवलिंग का अभिषेक किया।सावन के पहले सोमवार पर शिवलिंग का अभिषेक दूध से किया गया और फिर साफ जल से शिवलिंग को नहलाया गया।शिवलिंग के जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक के बाद सबसे आखिर में फूलों और बेलपत्रों से बाबा का श्रृंगार से किया गया। शिवलिंग का चंदन से लेपन किया गया और दूर्वा चढ़ाई गई।