डिजिटल भारत I महिलाओं को एक लाख रुपए प्रतिवर्ष एवं बेरोजगार युवाओं को शासकीय नौकरी देने का किया वादा।
जबलपुर/ लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश यादव ने पनागर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सुबह 9:00 बजे से करमेता, ओरिया, सूर तलाई, मगेंला, बेलखाडू, झगरा, बोरिया, निंदपुर, बघौड़ा, बरौदा, भिडारी, सलैया, जेतना, काला डूमर, पुरैना, सिंगल दीप, सिंगोद, गर्दा खमरिया मैं जनसंपर्क किया एवं पनागर बस स्टैंड पहुंच कर आम सभा को दिनेश यादव ने संबोधित करते हुए कहा जबलपुर में कि 30 वर्षों से भाजपा के सांसद एवं दस बरसों से केंद्र में सरकार हैं इसके बावजूद किसानों के हितों के लिए, ना युवाओं के रोजगार के लिए कुछ नहीं किया।
मैं आपसे वादा करता हूं मैं आपके आशीर्वाद एवं सहयोग से जीता और कांग्रेस की सरकार बनी तो सबसे पहले किसानों की कर्ज माफी की जाएगी एवं किसानों को एमएसपी कानून के लिए हम वचनबद्ध हैं साथ ही नौजवान शिक्षित युवाओं को रोजगार देना हमारी सरकार की गारंटी है साथ ही महिलाओं को प्रतिवर्ष एक लाख रुपए देने की गारंटी है इसके अलावा महंगाई, महिलाओं पर अत्याचार एवं भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी।
मैं पनागर विधानसभा के अंतर्गत अपने जाबाज कांग्रेस कार्यकर्ताओं साथियों एवं मतदाताओं से निवेदन करता हूं 19 तारिख को कांग्रेस की दो नंबर की बटन दबाकर मुझे विजई बनाएं एवं कांग्रेस की सरकार बनाने में सहयोग करें।
जिसके पश्चात (लोकसभा प्रभारी) पूर्व कैबिनेट मंत्री लखन घनघोरिया ने पनागर विधानसभा को संबोधित करते हुए कहा कि दिनेश यादव सहज, सरल, जमीनी कांग्रेसी व्यक्ति को पार्टी ने लोकससभा का प्रत्याशी बनाकर एक-एक कांग्रेस के कार्यकर्ता की भावनाओं के अनुरूप चयन किया है।
कांग्रेस पार्टी का इतिहास देश की आजादी दिलाने से लेकर देश के विकास में इतना योगदान है कि उसे बताने बैठे तो महीनों लग जाएंगे पूर्व की हमारी कांग्रेस सरकार ने किसानों के लिए कर्ज माफी योजना से किसानों को राहत दिलाने का काम किया है इसी तरह राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना लागू कर गांव के गरीब मजदूर के हाथों में काम दिया वहीं हमारी सरकार के समय गैस सिलेंडर 400 रुपए में पेट्रोल 70 रुपए में डीजल 80 रुपए में मिला करता था। जबसे भाजपा की सरकार बनी है आमआदमी महंगाई से परेशान हैं आप सभी कांग्रेस कार्यकर्ता एवं मतदाता झूठ बोलने वाली भाजपा सरकार को बदलने और कांग्रेस के सहज सरल प्रत्याशी दिनेश यादव को जिताने में अपना एक वोट के साथ आशीर्वाद दे।
इस अवसर पर सतीश उपाध्याय, वीरेंद्र चौबे, रुपेंद्र पटेल, राजेश पटेल, सम्मती सैनी, प्रदीप पटेल, संजय श्रीवास्तव, जितेंद्र ठाकुर, नीलेश जैन, वीरेंद्र पटेल, विनीता यादव, सुशील मालगुजार, दिनेश पटेल, दशरथ यादव, लक्ष्मण चौधरी, पवन सोनी, दिलीप पटेल, राम सिंह, रिंकू तिवारी, पप्पू ठाकुर, रानू ठाकुर, राजकिशोर पटेल, विष्णुकांत पटेल, शिव नामदे, अजीत परिहार, सौरभ अहिरवार, रामदास पटेल, सज्जन सिंह परिहार, विपिन रजक, गजराज सिंह, विक्रम पटेल, राजू पटेल, राजा पटेल, रोहित पटेल, बबलू पटेल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन शामिल रहे।
Read Time:4 Minute, 44 Second