xr:d:DAFex_m4P4k:1096,j:4252920857171264930,t:23071812
0 0
Read Time:4 Minute, 8 Second

डिजिटल भारत I लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के बीच विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने जोरदार भाषण दिया. किसानों और एमएसपी के मुद्दे पर भी राहुल गांधी ने मोदी सरकार को घेरने की कोशिश की. इस पर शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया…
दरअसल, नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद राहुल गांधी सोमवार को पहली बार संसद में बोले। उन्होंने कहा कि किसान का कर्जा माफ होना चाहिए और उसे एमएसपी मिलनी चाहिए। आपकी सरकार ने कह दिया कि किसान का कर्जा माफ नहीं होगा और एमएसपी नहीं मिलेगी। राहुल की इस बात पर कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भड़क गए। उन्होंने राहुल को इस बयान को साबित करने की चुनौती दे डाली।

एमएसपी को लेकर राहुल का सवाल
राहुल गांधी ने कहा- ‘700 किसान शहीद हुए, हमने कहा संसद में मौन होना चाहिए। आपने मौन नहीं होने दिया। आपने कहा ये किसान नहीं है। आपके मुताबिक यह किसान नहीं थे, आतंकवादी थे। राहुल गांधी ने आगे कहा- ‘किसानों ने सिर्फ यह कहा कि 16 लाख करोड़ रुपए का जब अरबपतियों का कर्ज माफ हो सकता है तो थोड़ा सा हमारा भी कर्जा माफ कर दीजिए। किसानों ने कहा कि हर प्रोडक्ट के लिए सही प्राइस मिलती है, हमें भी एमएसपी दे दीजिए। आप लोगों ने कहा कि किसान का कर्ज माफ नहीं होगा। और एमएसपी नहीं मिलेगी।

राहुल गांधी ने सिलसिलेवार तरीके से सरकार को घेरा
लोकसभा में सोमवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान पक्ष और विपक्ष के सांसदों के बीच जोरदार बहस हुई. विपक्ष के नेता राहुल गांधी जब सदन में बोलने के लिए खड़े हुए तो उन्होंने अग्निवीर योजना, महंगाई और किसानों से जुड़े मुद्दे उठाकर मोदी सरकार को घेरने की कोशिश की. राहुल गांधी के आरोपों पर सत्ता पक्ष ने भी करारा जवाब दिया. राहुल गांधी ने सदन में बोलते हुए सरकार की ओर से किसानों को एमएसपी नहीं दिए जाने का मुद्दा उठाया. राहुल ने कहा, “देश के किसान एमएसपी की मांग कर रहे हैं, पर सरकार कह रही है कि हम नहीं देंगे.”

लिगल गारंटी के साथ मिले एमएसपी-राहुल गांधी
शिवराज सिंह के विरोध करने के बाद राहुल गांधी ने कहा – ‘माना कि एमएसपी पर खरीदारी हो रही है. लेकिन, हमारी मांग है कि लिगल गारंटी तय करके उसके अनुसार खरिदारी हो. मुद्दा एमएसपी पर खरीदारी नहीं है, बल्कि लिगल गारंटी पर एमएसपी तय करके खरीदारी हो.’

सरकार दे रही है एमएसपी-शिवराज सिंह
राहुल गांधी की बात सुनकर कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी सीट पर तुरंत खड़े हो गए और उनका विरोध करने लगे. उन्होंने कहा- ‘ये गलत बयानी कर रहे हैं. सरकार एमएसपी दे रही है. ये मोदी जी की सरकार है. उत्पादन की लागत पर कम से कम 50% जोड़कर एमएसपी दी जा रही है. यदि नहीं दी जा रही है तो यह बात सत्यापित करें. अभी 14 खरीफ की फसलों के एमएसपी के रेट तय किए हैं.’

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
इस खबर को साझा करें