डिजिटल भारत l मुख्यमंत्री पशुपालन विकास योजना अंतर्गत भारतीय उन्नत नस्ल की दुधारू गाय हेतु जिला स्तरीय पुरस्कार प्रतियोगिता का 15 फरवरी को आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता में जिले के चयनित पशुपालकों द्वारा भाग लिया गया । 3 समय के दुग्ध उत्पादन का आंकलन एवं गणना उपरांत प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले पशुपालकों को कार्यक्रम में पुरूस्कृत किया गया । प्रतियोगिता में हर्ष बाजपेयी पिता सतेन्द्र बाजपेयी ग्राम भवरदा विकासखंड मण्डला की हरियाणा नस्ल की गाय ने 12.082 लीटर प्रतिदिन दुग्ध उत्पादन देकर प्रथम स्थान 51 हजार रूपये का पुरस्कार प्राप्त किया । निलेश कुमार झारिया पिता डालचंद्र झारिया ग्राम देवरी विकासखंड नारायणगंज की गिर नस्ल की गाय ने 10.560 लीटर प्रतिदिन दुग्ध उत्पादन देकर द्वितीय स्थान 21 हजार रूपये का इनाम जीता एवं अमृतलाल धनगर पिता स्व चौबाराम धनगर ग्राम बम्हनी बंजर विकासखंड मण्डला की साहीवाल नस्ल की गाय ने 7.533 लीटर प्रतिदिन दुग्ध उत्पादन देकर तृतीय स्थान 11 हजार रूपये का इनाम जीता । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम, नगरपालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा, उपाध्यक्ष अखिलेश कछवाहा, जिला गौपालन एवं गौसंवर्धन समिति उपाध्यक्ष दिलीप चंद्रौल द्वारा प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर पुरूस्कृत किया गया ।
Read Time:2 Minute, 14 Second