0 0
Read Time:2 Minute, 47 Second

रायपुर । छत्तीसगढ़ में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने हैं। विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा लगातार बैठकें और मीटिंग कर रही हैं। कुमारी सैलजा राज्य की सत्ता में वापसी के लिए पार्टी के सभी मोर्चा और प्रकोष्ठों के साथ बैठक कर रही हैं। मंगलवार को राजधानी रायपुर में कुमारी सैलजा ने मीडिया विभाग के पदाधिकारियों के साथ चर्चा की। पदाधिकारियों के संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के हर कार्यकर्ता के लिए सोशल मीडिया अनिवार्य है। बिना सोशल मीडिया के आज के दौर में सरकार की उपलब्धियां जनता तक पहुंचाना मुश्किल काम है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने हर कार्यकर्ता के लिए सोशल मीडिया अनिवार्य कर दिया है। इसके साथ ही विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी ने हर कार्यकर्ता की जिम्मेदारी को महत्वपूर्ण बताते हुए उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया विभाग के कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी आने वाले चुनाव में सबसे अहम है।

विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस अपनी तैयारियां तेज रही है। चुनावी साल में कांग्रेस सोशल मीडिया में अपनी सक्रियता लगातार बढ़ा रही है। यही कारण है कि सीएम भूपेश बघेल और पार्टी के अन्य बड़े नेता लगातार सभी संगठनों के साथ चर्चा कर रणनीति तैयार कर रहे हैं। कुमारी सैलजा कांग्रेस के मोर्चा-प्रकोष्ठों की समीक्षा के साथ-साथ भविष्य के लिए रणनीति तैयार की जा रही है।कुमारी सैलजा ने सोशल मीडिया प्रकोष्ठ को चुनाव लीड करने का काम दिया है। उन्होंने कहा कि टीम कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया का उपयोग कर पार्टी और सरकार की उपलब्धियों को प्रचारित करने को कहा है। वहीं, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ को कलाकारों के सम्मेलन आयोजित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, ओबीसी प्रकोष्ठ को ओबीसी वर्ग के वोटर्स को साधने का काम दिया गया है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
इस खबर को साझा करें