0 0
Read Time:2 Minute, 31 Second

केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ आज यानी रविवार को आम आदमी पार्टी रामलीला मैदान में महारैली कर रही है। ऐसे में 12 साल बाद रामलीला मैदान में एक बार फिर ‘आप’ के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल किसी राजनीतिक रैली को संबोधित करेंगे। रामलीला मैदान से ही राजनीति में एंट्री लेने वाले केजरीवाल आज केंद्र की बीजेपी सरकार के अध्यादेश खिलाफ रैली में अपनी ताकत दिखाने वाले हैं।आम आदमी पार्टी की ओर से दावा किया गया है कि इस महारैली में एक लाख से ज्यादा लोग हिस्सा लेंगे। वहीं, पूर्व कांग्रेस नेता और समाजवादी पार्टी (SP) के सहयोग से राज्यसभा सांसद बने कपिल सिब्बल भी इस रैली में शामिल होने वाले हैं। इसे लेकर पार्टी ने ट्वीट कर उन्हें धन्यवाद किया है। इस महारैली को ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान के अलावा दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री और कई नेता संबोधित करेंगे। जानकारों का कहना है कि इस रैली के जरिए केजरीवाल 2024 चुनाव की तैयारी का आगाज भी कर रहे हैं।रामलीला मैदान में महारैली में आने वाले लोगों की सुविधा के लिए पंडाल लगाया गया है, ताकि लोगों को धूप व गर्मी से कोई परेशानी ना हो। इसके अलावा पानी, टॉयलेट, मेडिकल समेत अन्य जरूरी सुविधाओं का भी इंतजाम किया जा रहा है। आप के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने अपने बयान में कहा है कि इसके लिए डोर-टू-डोर कैंपेन चलाया गया है। हर दिल्लीवासी के मन में एक ही सवाल आ रहा है कि आखिर केंद्र सरकार ने उनके वोट की कीमत का अपमान क्यों किया है

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
इस खबर को साझा करें

क्या आपने यह पढ़ा ?