0 0
Read Time:2 Minute, 31 Second

नई दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को सत्येंद्र जैन के स्वास्थ्य को लेकर चिंता व्यक्त की और आप नेताओं को निशाना बनाने के लिए केंद्र सरकार पर हमला बोला. जेल में बंद पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को तिहाड़ जेल के वॉशरूम में फिसल जाने के बाद दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया.केजरीवाल ने ट्वीट में कहा, जो इंसान जनता को अच्छा इलाज और अच्छी सेहत देने के लिए दिन-रात काम कर रहा था, आज उस भले इंसान को एक तानाशाह मारने पर तुला है. उस तानाशाह की एक ही सोच है – सबको खत्म कर देने की, वो सिर्फ मैं में ही जीता है. वो सिर्फ खुद को ही देखना चाहता है. भगवान सब देख रहे हैं, वो सबके साथ न्याय करेंगे. ईश्वर से सत्येंद्र जी के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. भगवान उन्हें इन विपरीत परिस्थितियों से लड़ने की शक्ति दें. बता दें कि सत्येंद्र जैन को गुरुवार सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया. सत्येंद्र जैन बीते कई महीनों से दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद हैं. गौरतलब है कि गुरुवार को तिहाड़ जेल के ही बाथरूम में चक्कर आने के बाद सत्येंद्र जैन फर्श पर गिर गए. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है।

जेल के एक अधिकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह 6 बजे वह बाथरूम में गिर गए, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. कमजोरी के कारण उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. डॉक्टरों ने उनकी जांच की. जेल अधिकारियों ने कहा, डॉक्टरों ने उन्हें आगे डीडीयू अस्पताल रेफर किया. उन्होंने पीठ, बाएं पैर और कंधे में दर्द की शिकायत की है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
इस खबर को साझा करें