छिंदवाड़ा । मध्यप्रदेश की धरती इन दिनों ’हिंदुत्व की प्रयोगशाला’ बन गई है। बने भी क्यों नहीं? यहां पर अगले चार महीने में विधानसभा चुनाव जो होने हैं। राज्य में राजनीति में नित नए प्रयोग हो रहे हैं। ‘कथा पॉलिटिक्स’ का दौर चल पड़ा है। कथा पॉलिटिक्स में एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ कूद गए हैं। सियासी बाजी को पलटने के लिए कमलनाथ छिंदवाड़ा में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा कहवा रहे हैं। इससे बीजेपी की चिंता बढ़ गई है तो कांग्रेस भी पशोपेश में है। इन सबसे बेफिक्र हनुमान भक्त कमलनाथ पूरी तरह तटस्थ और आत्मविश्वास से लबरेज दिख रहे हैं।
हिंदुत्व की राह पर चल रही बीजेपी को एमपी में कमलनाथ कड़ी चुनौती दे रहे हैं। बीजेपी के कुछ नेता कथित रूप से उन्हें हिंदू विरोधी बताते रहे हैं लेकिन कमलनाथ हिंदुत्व की राह पर चलकर उन्हें चुनौती दे रहे हैं। छिंदवाड़ा जिले के सिमरिया में होने जा रही कथा इसका प्रमाण है। दिलचस्प बात यह है कि इस कथा के कथाकार ख्याति प्राप्त बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हैं।
अप्रैल महीने में ही भोपाल स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय भगवा रंग में रचा-बसा नजर आया था। कांग्रेस कमिटी के कार्यालय में पहली बार भगवा रंग के झंडे लगाए गए थे।
