सिंगरौली । जिले के एक सरकारी स्कूल के शिक्षक की ऐसी करतूत सामने आई है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। शिक्षक ने 12 वर्षीय छात्र को बेरहमी से इसलिए पीटा, क्योंकि स्कूल की ओर से उसे यूनिफॉर्म देकर, मना किया गया था कि वह किसी से न बताए की उसे स्कूल से यूनिफॉर्म मिला है, लेकिन अन्य स्कूल के छात्रों ने उससे यूनिफॉर्म के बारे में पूछा कि यह कहां से मिली है, तो उसने बता दिया, लिहाजा अन्य छात्र भी शिक्षक से स्कूल यूनिफॉर्म की मांग करने लगे।
इस घटना के बाद अब शिक्षा विभाग पर भी सवाल खड़े हो गये है। स्कूल में छात्रों को मिलने वाला सरकारी यूनिफॉर्म अभी तक अधिकांश छात्रों को नही मिला है। यानी स्कूल में मिलने वाला सरकारी यूनिफॉर्म भी अब घोटाले की भेंट चढ़ गया। शिक्षक की इस करतूत से घोटाले की पोल खुल गई। हालांकि इसमें कितना घोटाला हुआ है ये तो जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा।
