0
0
Read Time:1 Minute, 10 Second
नई दिल्ली । टीम इंडिया के कुछ प्लेयर्स को छोड़ दिया जाए तो वनडे वर्ल्ड कप और एशिया कप के लिए लगभग हर पोजिशन पर तगड़ी फाइट है। विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन, केएल राहुल और ईशान किशन में रस्साकसी चल रही है।
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम कृष्णमाचारी श्रीकांत का है। उन्होंने 1982 में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के सभी 3 मैचों में हाफ सेंचुरी ठोकी थी। ऐसा करने वाले वह पहले भारतीय पुरुष क्रिकेटर थे। दिलीप वेंगसरकर ने भी 1982 वाली सीरीज में ही लगातार 3 हाफ सेंचुरी जड़ी थी और वह अपने साथी के साथ यूनिक रिकॉर्ड लिस्ट में शामिल हो गए थे। पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 1993 में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के तीनों मैच में फिफ्टी जड़ी थी।