मुबई । आईपीएल 2023 का चैंपियन आखिरकार मिल गया है। चेन्नई सुपर किंग्स ने 5वीं बार खिताब पर कब्जा जमाया। वहीं, भारत के दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे पहली बार आईपीएल विजेता टीम के हिस्सा बने। रहाणे ने इस सीजन में 326 रन बनाए और सीएसके को 5वीं बार विजेता बनने में अहम भूमिका निभाई। फाइनल में उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ दो छक्के लगाए थे। चेन्नई आईपीएल में उनकी चौथी टीम थी। रहाणे 172 मैच खेलने के बाद आईपीएल चैंपियन बने हैं। इन आंकड़ों से पता चलता है कि खिताब जीतने के लिए उन्हें लंबा इंतजार करना पड़ा। अजिंक्य रहाणे के अलावा भी कई खिलाड़ी हैं जो 100 से ज्यादा मैच खेल चुके हैं, लकिन अभी तक आईपीएल ट्रॉफी उठा नहीं पाए हैं।विराट कोहली ऐसे खिलाड़ी हैं जो 237 मैच खेलने के बाद खिताब जीत नहीं पाए हैं। विराट 2008 से आईपीएल खेल रहे हैं और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने अब तक तीन फाइनल खेले हैं, लेकिन जीत नहीं मिली। विराट आईपीएल में 7263 रन बना चुके हैं।
नके बाद एबी डिविलियर्स है। जिन्होंने 184 मैच खेले लेकिन आईपीएल खिताब जीत नहीं पाए। एबीडी दिल्ली डेयरडेविल्स और आरसीबी टीम का हिस्सा रह चुके हैं।विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यदि अगले साल जीत जाती है, तो उन्हें 250 मैच खेलने के बाद ट्रॉफी उठाने का मौका मिल सकता है। बता दें आईपीएल लीग स्टेज में 14 मैच होते हैं। प्लेऑफ में अधिकतम दो मैच और फाइनल मैच खेला जाता है।