0 0
Read Time:3 Minute, 7 Second

डिजिटल भारत l इंस्टिट्यूट ऑफ़ कंपनी सैक्रेटरी ऑफ़ इंडिया (आईसीएसआई)का जबलपुर में पहला स्टडी सर्कल का उद्धघाटन समारोह संपन्न हुआ। जिसमे जबलपुर के महापौर जगत बहादुर अन्नू सिंह उपस्थित रहे और उन्होंने सभी कंपनी सचिवों व छात्रों का मार्गदर्शन किया एवं दिल्ली से मुख्य व्यक्ता के रूप में सीएस देवश गोयल ने कंपनी लॉ के विभिन्न प्रावधनों के विषय में सभी को अवगत कराया।साथ ही सीएस तनवीर सिंह सलूजा और सीएस रौनक अग्रवाल ने इस स्टडी सर्कल की नीव को सभी मेंबर्स और छात्र- छात्राओं के उज्जवल भविष्य व उन्नति के लिए स्थपित किया है।इस कार्यक्रम में शहर व आस-पास के सभी सौ से अधिक सीएस सदस्य व छात्र छात्राएं सम्मिलित हुए।

यह स्टडी सर्कल जबलपुर शहर में कंपनी सचिव के समुदाय की एकता को बढ़ावा देगा एवं सभी कंपनी सचिवों के लिए नियमित रूप से तकनिकी कार्यशलाओं का आयोजन करेगा।यह पहल जबलपुर के कंपनी सचिवों के लिए एक उत्तम प्लेटफार्म के रूप में उभर कर आएगा।जो कि शहर के सभी सीएस सदस्यों और छात्र छात्रओं को नए अवसर प्रदान करेगा।शहर के बिज़नेस और कॉर्पोरेट कंप्लायंस गवर्नेंस की रूपरेखा को कुशल बनाने में कंपनी सचिव की एक एहम भूमिका होती है और कंपनी सचिव का कॉमर्स जगत में बहुत बड़ा योगदान रहा है।

आईसीएसआई स्टडी सर्कल का शुभारंभ हुआ

19 फरवरी को इंस्टिट्यूट ऑफ़ कंपनी सैक्रेटरी ऑफ़ इंडिया (आई सी एस आई ) का जबलपुर मै पहला स्टडी सर्कल का उद्धघाटन सम्हारोह संपन्न हुआ जिसमे जबलपुर के महापौर जगत बहादुर उपस्थित रहे और उन्होंने सभी कंपनी सचिवों व छात्रों का मार्गदर्शन किया और से दिल्ली से मुख्य व्यक्ता के रूप मै सीएस देवश गोयल ने कंपनी लॉ के विभिन्न प्रावधनों के विषय मै सभी को अवगत कराया | जबलपुर के सीएस तनवीर सिंह सलूजा और सीएस रौनक अग्रवाल ने इस स्टडी सर्कल की नीव को जबलपुर के सभी मेंबर्स और छात्र-छात्रओं के उज्जवल भविष्य और उन्नति के लिए स्थपित किया | इस कार्यक्रम मै जबलपुर शहर के व आस पास के सभी शहरो के सौ से अधिक सीएस सदस्य व छात्र छात्राएं सम्मिलित हुए |

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
इस खबर को साझा करें

क्या आपने यह पढ़ा ?