0 0
Read Time:2 Minute, 20 Second

गया बिहार के गया में निर्दोष ग्रामीणों को पीटना पुलिस की टीम को महंगा पड़ गया। पुलिस की पिटाई से ग्रामीण आक्रोशित हो गए और उन्होंने टीम को घेर लिया। इस दौरान रोड़ेबाजी भी शुरू कर दी। ग्रामीणों के आक्रोश और रोड़ेबाजी को देखते हुए पुलिस की टीम भागती नजर आई। वहीं, खिजरसराय थाने के एक पुलिस पदाधिकारी को खुद को सुरक्षित करने के लिए सर्विस पिस्टल निकाल कर भांजना पड़ा। यह घटना गया जिले के खिजरसराय थाना इलाके की है। डीएसपी कमलेश कुमार के नेतृत्व में खिजरसराय थाने की पुलिस टीम शादीपुर में अवैध बालू खनन के खिलाफ कार्रवाई करने को निकली थी। अवैध बालू खनन करने वाले माफियाओं पर शिकंजा कसने की पूरी तैयारी थी। चिन्हित स्थान पर जाने के क्रम में शादीपुर गांव में सड़क किनारे कुछ लोगों को पुलिस ने खदेड़ दिया और कई की पिटाई कर दी। इसके बाद पूरे गांव के लोग हत्थे से उखड़ गए। इस बीच फल्गु नदी की ओर से लौटने के दौरान ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों पर रोड़ेबाजी शुरू कर दी। अचानक ग्रामीणों की रोड़ेबाजी से पुलिसकर्मी बैकफुट पर आ गए।

इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की पहचान की जा रही है। वहीं इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ है। इस वीडियो में अमरजीत चौधरी पिस्टल निकाल कर लोगों से बचने की कोशिश करते दिख रहे हैं। पुलिस पदाधिकारी खुद को किसी तरह से सुरक्षित करते हैं और फिर पुलिस की टीम के साथ वापस लौट जाते हैं। आप ये वीडियो ऊपर में देख सकते हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
इस खबर को साझा करें