रविवार को लखनऊ में खेले गए वर्ल्डकप के अपने छठे मैच में भारत ने इंग्लैंड को 100 रनो की करारी शिकस्त दी। सन 2003 के बाद भारत ने इंग्लैंड को वर्ल्ड कप में पहली बार हराया है। इंग्लैंड ने टॉस हारकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया। भारत की बल्लेबाजी काफी ख़राब रही और भारत के 3 विकेट मात्र 40 रन पर गिर गए।
शुभमन गिल 9 विराट कोहली 0 और श्रेयश अइयर 4 रन ही बना सके इसके बाद के एल राहुल और रोहित शर्मा ने अपनी टीम 78 रनों की साझेदारी की इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने अपनी टीम के लिए 49 रनो की पारी खेली और भारत 50 ओवरों में महज 229 ही बना सकी।
भारत की और से सबसे ज़्यदा रन रोहित शर्मा ने 104 गेंदों पर 87 रन बनाये और 38 वे ओवर में बोल्ट का शिकार हुए।जवाबी पारी में इंग्लैंड की शुरुआत भी काफी ख़राब रही और जसप्रीत बुमराह ने 3 मोहम्मद शमी ने 4 , कुलदीप यादव 2 , रविंद्र जडेजा 1 ने विकेट झटक कर इंग्लैंड की पारी को 129 पर ही समेट दिया।
वर्ल्ड कप में प्रबल दावेदार मानी जा रही इंग्लैंड की यह 5 वीं लगातार हार है. इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने एक साल में सबसे ज़्यदा छक्के लगाने एवं सबसे तेज अन्तर्राष्ट्रीय 18000 रन करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने। इस जीत का श्रेय कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम के गेंदबाजों को दिया है।
भारत वर्ल्ड एकमात्र ऐसी टीम है जिसने अभी तक एक भी मैच नहीं हरा है। अंक तालिका में भारत 12 अंकों के साथ शीर्ष पर बानी हुयी है। बीयूरो रिपोर्ट डिजिटल भारत